बिन्नी बाई सब्जी बाजार से पालिका ने हटाया अतिक्रमण
गणतंत्र दिवस पर मंत्री के हाथों पालिका के स्वच्छता व मिशन प्रभारी हुए सम्मानित*
,महासमुंद। गणतंत्र दिवस पर मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा, एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उल्लेखनीय एवं विशेष कार्य के लिए महासमुंद नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर और स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी नौशाद बक्श को प्रसस्ति पत्र देकर सममानित किया गया। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे सहित नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारीयो ने उन्हें बधाई दी है।
,
*बिन्नी बाई सब्जी बाजार से पालिका अमले ने हटाया अतिक्रमण*
*00 अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी, दोबारा होने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश*
महासमुंद। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई एक बार फिर शुरू की गई है।नागरिकों की शिकायत पर सोमवार को पालिका अफसरों ने संज्ञान लेते हुए शहर के बिन्नी बाई सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। ज्ञात हो कि यहां करोड़ो रुपए की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण कार्य कराया गया था। जिससे व्यवस्थित तरीके से सब्जी मंडी का संचालन किया जा सके, पर कुछ दुकानदारों द्वारा मनमानी तरीके से अतिक्रमण कर व्यवसाय संचालित किया जा रहा था। जिससे बाजार में सब्जी खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों को जंहा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वहीं अव्यवस्था फैली रहती थी। इस मामले की शिकायत लोगों द्वारा की गई, जिसके परिणाम स्वरूप मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे के नेतृत्व में नगर पालिका का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा और दुकानदारों को समझाइश भी दी। सीएमओ ने कहा कि बाजार में दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि दुकानदार सड़क में दुकान लगा कर बैठ जाते हैं जिससे आवागमन बाधित होता है, वही पैदल चलने वाले भी काफी परेशान होती है। सोमवार को अतिक्रमण की कार्रवाई में प्रमुख रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, अतिक्रमण प्रभारी ललीत चन्द्राकर, करण कुमार यादव, जीतू सोनी, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।