छत्तीसगढ़
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया,
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया,पानीपत हरियाणा से जिसमें वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पूरे देश में कार्यक्रम रखा गया, छत्तीसगढ़ रायपुर में होटल ग्रैंड इंपीरियल में यह कार्यक्रम रखा गया, जिसमें लगभग 1000 महिला सखी को आमंत्रित किया गया था
महिलाओं को LIC एजेंसी देकर 7000 रूपए प्रति महीने दिया जाएगा, चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर राकेश झाबक में 25 महिलाओं को महासमुंद से ले जाकर इस योजना का लाभ दिलाया है, उन्होंने एजेंट बनाया है !
