Blog

परीक्षा में चर्चा 2024 कार्यक्रम आयोजित 29जनवरीके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विधार्थियों से करेंगे संवाद

परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों से करेंगे संवाद महासमुंद, 27 जनवरी 2024/ परीक्षा का तनाव दूर करने “परीक्षा पे चर्चा 2024” के सप्तम चरण के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी को विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने व विद्यार्थियों में परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा 2024 का कार्यक्रम 29 जनवरी सोमवार को सवेरे 11 बजे भारत मण्डपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित है। जिले से परीक्षा पे चर्चा 2024 सप्तम चरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा नामांकन किया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभगियों के लिए ऑनलाईन परीक्षा 12 दिसम्बर 2023 से 12 जनवरी 2024 तक ऑनलाईन बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू ) प्रतियोगिता वेबसाईट पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत् विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षको एवं अभिभावको ने भाग लिया।

यह प्रतियोगिता वह माध्यम है जिससे विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक प्रधानमंत्री से अपने पूछे जाने वाले प्रश्न भी प्रेषित कर सकते है। चयनित प्रश्नों का उत्तर प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा पर आयोजित जीवंत कार्यक्रम में दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दूरदर्शन, राष्ट्रीय चैनल, दूरदर्शन न्यूज, दूरदर्शन भारत, यू-ट्यूब व Mygov.in आदि के माध्यम से उपलब्ध रहेगा। जिले के केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों, शासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में स्मार्ट टी.वी. -डिजिटल क्लासरूम के प्रोजेक्टर स्क्रीन का उपयोग करते हुए कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं तक के अधिक से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस लाईव प्रसारण से लाभान्तिव किया जाएगा। जिन दूरस्थ स्थलों में इंटरनेट अथवा टेलीविजन की सुविधा सुगम नहीं है वहां ऑलइंडिया रेडियो व एफ.एम. चैनल के द्वारा इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सुनाया जाएगा।

जिले के सभी शालाओं में लाइव प्रसारण सुनने की व्यवस्था की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button