वादा कर भूल गए मंत्री, प्रशिक्षण का बहिष्कार करेंगे पटवारी
राजस्व मंत्री और राजस्व सचिव ने पतवारियो की मांग पर संसाधन देने दिया था आश्वासन
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद स्जस्व मंत्री और राजस्व सचिव ने पटवारियो की मांग पर संसाधन देने का आश्वासन दिया और संसाधन अबतक उपलब्ध नहीं कराया। जिसके विरोध में अब पटवारी मुखर हो गए हैं। बताया गया कि पटवारियों को आनलाइन कार्य हेतु साधन संसाधन जैसे कम्प्यूटर, लेपटाप, प्रिंटर आदि देने का वादा किया गया था परन्तु आज पर्यन्त तक वादा नहीं निभाया गया, इसलिए राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आव्हान पर जिला महासमुंद भी 9 दिसम्बर को होने वाले भुइयां की ऑनलाइन ट्रेनिंग का बहिष्कार किया जाएगा।
ज्ञातव्य हैं कि वर्तमान में पटवारियों को आनलाइन कार्य हेतु संसाधन नहीं दिये गए हैं। परिणामतः वे आनलाइन कार्य स्वयं के व्यय व संसाधन से कर रहे हैं। इधर आश्वासन के बाद भी मांग पूरा न होने पर संघ नाराज है और प्रशिक्षण बहिष्कार की घोषणा कर चुका है।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ संतोष कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जिले के पटवारी 9 दिसंबर को आयोजित भुइयां आनलाइन प्रशिक्षण का बहिष्कार करेंगे।