स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेमचा स्कूल में स्वच्छता शपथ दिलाया गया
कार्यालय प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द: दिनांक 28 नवम्बर 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता प्रचार प्रसार के लिये बतौर वालिंटियर जनपद पंचायत के ब्लाक समन्वयक नितेश प्रजापति के साथ हरिश्चंद्र ध्रुव सरपंच बेमचा, खिलेश साहू सचिव, संतोष भारती रोजगार सहायक, प्राचार्य एस एल पाटकर एवं शिक्षक स्टाफ के साथ विद्यार्थियों का स्वच्छता गोष्टी का आयोजन किया गया । इस गोष्टी में बच्चों को बताये कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। साथ ही 19 से 10 दिसंबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया था। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा घरों से निकलने वाले विभिन्न प्रकार कचड़ा को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को दासता से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट सन्देश दिया था। स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक व गांव में प्रत्येक घरों में शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है। स्वच्छ भारत मिशन विसर्जन उपयोग की निगरानी के जवाबदेह तन्त्र को स्थापित करने की भी एक पहल सरकार ने 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगाँठ तक ग्रामीण भारत में शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौंच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा था। किंतु हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नही कर पाए इसलिए स्वच्छ भारत मिशन फेश 2 निर्धारित कर 19 से 10 दिसंबर तक अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके हम सभी वालिंटियर के रूप में अपने अपने घर परिवार गांव तक स्वच्छता सन्देश प्रचार प्रसार के लिये विद्यालय में शिक्षक स्टाफ व विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। इस सन्देश को जन जन तक पहुचाने के लिये सभी बच्चों ने अपनी सहमति दिए। अंत मे स्वच्छता वालिंटियर को संस्था की ओर से एस एल पाटकर प्राचार्य ने आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता तुलेन्द्र सागर स्कॉउट मास्टर ने किया
स्वच्छता गोष्टी में शपथ लेने वाले संस्था की ओर से शिक्षक स्टाफ से एस एल पाटकर, वाय एस बलिहार, तुलेन्द्र सागर, किरण पटेल, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, वी के तिवारी, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, संगीता चन्द्राकर, विनोद वर्मा, मनीष साहू, पूर्णिमा सिन्हा, रश्मि चन्द्राकर, हेमलता साहू, यागेश ध्रुव कार्यालयीन स्टॉप से जागेश्वरी गोस्वामी, आकांक्षा पात्रे एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे