Blogछत्तीसगढ़

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा व नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी भाजपा नेताओं के साथ देव उठनी एकादशी पर्व

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द,विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा व नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी भाजपा नेताओं के साथ देव उठनी एकादशी पर्व (जिसे छोटी दीवाली कहते है।) के एक दिन पहले नगर के फुटपाथ पर पहुंचकर छोटे दुकानदार, ठेले खोमचे वालों से खरीदी की। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने के लिए देश के नागरिकों से आव्हान किया है कि समृद्धि भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी लोकल वस्तुओं पर निर्भर हो इसी तर्ज पर विधायक लगातार दीवाली के पहले भी शहर के फुटपाथ दुकानदारों से खरीदी की वें कार्यकर्ताओं के साथ बरोण्डा चैक से लेकर डाॅ. अम्बेडकर चैक के मुख्य मार्ग में पैदल चलकर सभी फुटपाथ व्यवसायिओं से मुलाकात की उन्हे बधाई संदेश के साथ लोकल सामान की खरीदी लगभग सभी दुकानों से की गई। इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने देव उठनी एकादशी की बधाई एवं शुभकामनायें क्षेत्रवासियों को देते हुये कहा कि हम सब लोगों को लोकल खरीदी पर विश्वास करना चाहिए। लोकल व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से हमारा क्षेत्र विकसीत होगा इससे प्रदेश व राष्ट्र मजबूत होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2047 तक भारत व छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है वो पुरा होगा। उन्होने क्षेत्र के नागरिकों को 1 नवम्बर को राज्य निर्माण की शुभकामनाएं भी दी और कहा कि हम सब शौभाग्य शाली है कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ने 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण किया और 1 नवम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ रजत जयन्ती मना रही है सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि 1 नवम्बर को प्रत्येक परिवार के लोग अपने घर में दीपक जलाकर खुशी मनाये रात्रि में दीपावली जैसी रोशनी हो जनता को खुशी मनाने का समय है यह 1 नवम्बर और भी महत्पूर्ण है क्योंकि इस 1 नवम्बर को देव उठनी पर्व है निश्चित ही आने वाले 25 वर्षों में हमारा छत्तीसगढ़ सहित भारत देश विकसीत भारत होगा। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने भी नगर की जनता को छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 वर्ष होने पर देव उठनी एकादशी पर्व की बधाई दी और कहा कि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा व भाजपा पार्टी चाहती है कि क्षेत्र विकसीत हो इसलिए स्वदेशी खरीदी को बढ़ावा देवें। उन्होने छोटे दुकानदारों, फुटपाथ व्यवसायियों से अपील की है। छ.ग. शासन स्वनिधि ऋण योजना के तहत नगर पालिका के द्वारा 15000 से लेकर 50 हजार तक लोन दे रही है अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए स्वनिधि ऋण योजना का लाभ लेवें।

फुटपाथ पर खरीदी करने के लिए विधायक के साथ भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, शहर महामंत्री अग्रज शर्मा, पार्षद माखन पटेल, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना साहू, पाण्डुरंग मदनकार, दिनेश रूपरेला, आकाश शर्मा, अभिषेक पाण्डेय, शरद मराठा, श्यामदास मानिकपुरी, गौरव राठी भी थे।

1. देव उठनी एकादशी पर्व के पूर्व विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा फुटपाथ व्यवसायियों से लोकल स्वदेशी सामानों की खरीदी कर लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

2. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर एवं देव उठनी एकादशी पर्व की बधाई देते हुये विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने जनता से 1 नवम्बर को राज्य निर्माण की खुशी दीपावली जैसे मनाने की अपील करते हुये हर घर में 25 दिये जलाकर रोशनी करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button