रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुंद – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नवीन विधानसभा भवन की लोकार्पण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों से 1 नवंबर को 25 वें राज्य स्थापना दिवस पर करने जा रही है।जिस संबंध में सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से नवीन विधानसभा भवन का नाम अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम महिला सांसद एवं राज्य के महिला सशक्तिकरण की आदर्श महिला ममतामई मिनी माता जी के नाम से पुरानी विधानसभा भवन के नामकरण को यथावत रखने की मांग किया है। चुंकि मिनी माता जी सतनामी समाज के गुरु माता के साथ राज्य की प्रथम महिला सांसद रहीं हैं। जिन्होंने महिला अधिकार व समुचे वंचित समाज के लिए अस्पृश्यता उन्मूलन कानून बनवाने में अहम् भूमिका निभाई। तथा हिन्दू महासभा द्वारा जगतगुरु की पदवी से नवाजे गए एवं सामान्य सीट से सांसद रहे गुरु अगमदास साहेब के अर्धांगिनी रही है। सतनामी समाज देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत है।जिसकी आस्था माता जी के प्रति बड़े आदर भाव है। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य एवं देश विदेश के लोगों को ज्ञात है कि छ.ग. विधानसभा भवन ममतामयी मिनीमाता के नाम पर संचालित है। PSC तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी ममतामयी मिनीमाता विधानसभा भवन के नाम पर सवाल पूछे जाते हैं। जो प्रशंसनीय रहा है।
माता जी के नाम से पूर्व में विभिन्न स्थानों का नामकरण किया गया था जो अब नहीं है जैसे पंडरी बस स्टैंड व बांगो बांध परियोजना केवल विधानसभा भवन को छोड़। इसलिए मिनी माता जी के यादों को संवारने व समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए वर्तमान में संचालित विधानसभा भवन की भांति नवीन विधानसभा भवन का नाम भी राज्य के प्रथम महिला सांसद ममतामई मिनी माता जी के नाम से यथावत रखने की घोषणा राज्य स्थापना दिवस की दिन माननीय प्रधानमंत्री जी से कराने निवेदन किया है।
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महासमुंद को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के दिनेश बंजारे प्रदेश सहसचिव, विजय बंजारे जिलाध्यक्ष,रेखराज बघेल जिला सचिव, राजेश रात्रे जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ, चमन कुर्रे जिलाध्यक्ष संघर्ष प्रकोष्ठ, घनश्याम जांगड़े जिला कार्यकारिणी सदस्य,महासमुंद ब्लॉक से गणेश टंडन सचिव,फनेंद्र बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ,महेश जोशी युथ ब्लॉक अध्यक्ष, ऐन कुमार रात्रे, संतोष घृतलहरे,अरुण भतपहरी शामिल रहे।