छत्तीसगढ़
प्रमाण पत्र व उपहार वितरण के साथ चार दिवसीय स्कॉउट्स गाइड्स शिविर का समापन
अलविदा फिर मिलेंगे ,फिर मिलेंगे, फिर मिलेंगे नारों के साथ शिविर का समापन
- संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुन्द: भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स विकास खण्ड स्तरीय चार दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर चंडी मन्दिर प्रांगण बिरकोनी के समापन समारोह मुख्य अतिथि झाला राम चन्द्राकर अध्यक्ष महानदी फर्शी उद्योग संघ महासमुन्द, अध्यक्षता कौशलेन्द्र वैष्णव ब्लाक अध्यक्ष स्थानीय संघ, विशिष्ट अतिथिगण चन्द्रहास चन्द्राकर जिला मुख्य आयुक्त जिला संघ, येत राम साहू जिलाध्यक्ष जिला संघ, जय पवार, आनंद साहू जिला उपाध्यक्ष द्वय जिला संघ, ताम्रध्वज निषाद सरपंच बिरकोनी, दीप अग्रवाल सचिव महानदी फर्शी उद्योग संघ , नुकेश चन्द्राकर सेवानिवृत्त इंजीनियर, नितेश श्रीवास्तव ब्लाक उपाध्यक्ष, उत्तम वर्मा जिला सदस्य प्रतिनिधि, सर्वप्रथम अतिथियों को मंच में स्थान ग्रहण कराकर जनरल सैल्यूट से अभिवादन पश्चात स्कार्फ से स्वागत कर शिविर संचालक तुलेन्द्र सागर द्वारा शिविर प्रतिवेदन वाचन में बताया कि विकास खण्ड के 10 मिडिल स्कूल 24 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल से 156 स्काउट, 121 गाइड्स 24 प्रभारी टीचर्स एवं 12 प्रशिक्षक मंडल सम्मिलित हैं। इस शिविर में भाग लिए स्काउट गाइड तृतीय सोपान के बाद राज्यपाल पुरस्कार के लिये पात्र होंगे। जिन्हें आज समापन में आप सभी के करकमलों से प्रमाण पत्र वितरित किया जाना है। इस अवसर पर अतिथि दीप अग्रवाल ने कहा बहुत खुशी की बात है कि तृतीय सोपान के बाद बच्चे राज्यपाल पुरस्कार के लिये जाएंगे यह हम सबके लिये गर्व की बात है। सभी अधिक मेहनत करें और परस्कृत हो। सेवानिवृत्त इंजीनियर नुकेश चन्द्राकर ने कहा इस कैम्प में आप लोग जो भी सीखे पाएं है उसे अपने जीवन मे उतारिये और स्कूल के बच्चों को भी बताएं आप लोग देश के भविष्य हो। जब आप लोग अच्छे नागरिक बनेंगे तो देश भी सश्क्त राष्ट्र होगा। जिला मुख्य आयुक्त चंद्रहास चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा स्कॉउट गाइड के बच्चे अन्य बच्चों से अलग होता है। सामान्य विद्यार्थी जैसा नही होता यही बात इस कैम्प के माध्यम से सीखने को मिलता है। जैसे की देखे सुने होगे मैं बोला था न कि ये गिरेगा या ये हो सकता है और कुछ ही क्षण में घटना हो जाता है। जैसे कोई गिलास में पानी लेकर आया जैसे ही टेबल के किनारे में रखा दूसरे ने कहा गिलास गिर सकता है। और कुछ ही समय मे पानी भरा गिलास गिर गया तो बोलते हैं मैं बोला था न गिरेगा करके। लेकिन वही स्काउट गाइड के बच्चे इतना जरूर शिख गए रहते हैं कि पानी भरा गिलास को टेबल के किनारे नही बीच मे रखेगा गिलास नही गिरेगा। यह अंतर होता है स्काउट गाइड और सामान्य बच्चों में। तो आप लोग क्रीम हो अच्छे से प्रशिक्षण लेकर जाएं और दूसरों को भी सिखाएं। मुख्य अतिथि झाला राम चन्द्राकर अध्यक्ष महानदी फर्शी उद्योग संघ ने अपने उद्बोधन में कहा यह सौभाग्य की बात है कि मां चंडी के पावन धरा पर विकास खण्ड स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण लगा है जहां आप लोग शिक्षकों द्वारा बताए हुए अनेक प्रकार के प्रशिक्षण लेकर जाएंगे। जो बच्चे स्काउट गाइड के सदस्य हो जाते हैं। उनकी पहचान ही अलग हो जाता है उनके कार्य शैली में बदलाव आ जाता है। भीड़ में भी अलग तरीके से कार्य करते दिख जाते हैं। ऐसे ही आप लोग सभी हमारे देश के होनहार बच्चे हो आप लोग जो भी कार्य करेंगे उससे गांव शहर देश का नाम होगा । आप सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। स्थानीय संघ सचिव लता वैष्णव ने सभी अतिथियों का एवं सभी स्काउट गाइड के माता पिता संस्था प्रमुख प्रभारी शिक्षकों , ग्राम बिरकोनी के सरपंच उनके टीम को, माता चंडी के दरबार मे आश्रय मिला उनको भी नमन व मन्दिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों को जिला संघ के पदाधिकारी स्थानीय संघ के पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक मंडल व शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी सभी को परोक्ष प्रत्यक्ष जिनका भी सहयोग मिला सभी को विकास खण्ड की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद आभार। कार्यक्रम का संचालन लीनु चन्द्राकर डी ओ सी गाइड ने किया। अंत मे तृतीय सोपान में भाग लिये स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र के साथ महानदी फर्शी उद्योग संघ एवं सरपंच की ओर से शिविर में भाग लेने वालों को उपहार स्वरूप भेंट विद्यालय वार प्रभारी सहित स्काउट गाइड को अतिथियों के करकमलों से वितरित किया गया। अंत मे शिविर संचालक द्वारा स्काउट ध्वज अवतरण कर मुख्य अतिथि को सौंपा गया , मुख्य अतिथि ने विकास खण्ड सचिव को यह कहते हुए अगले शिविर तक इस ध्वज को संभाल कर रखने का वचन देकर सौंपा गया। अलविदा फिर मिलेंगे के कहते हुए शिविर का विसर्जन किया गया। सभी स्काउट गाइड हर्षित मन से अपने विद्यालय के लिये रवाना हुए।
समापन समारोह में प्रशिक्षक मंडल में तुलेंद्र सागर, रामकुमार साहू, प्रमोद कुमार कन्नौजे, लीनु चंद्राकर, लता वैष्णव, चंद्रकांता ठाकुर, हीरेन्द्र साहू, , मुरलीधर पटेल, अजय तांडी, के साथ प्रभारी शिक्षक वेदराम रात्रे, नरेश विश्वकर्मा ,सूरज चंद्राकर, यशवंत धृतलहरे ,चंद्र प्रकाश चंद्राकर ,कमलेश्वरी साहू ,तामेश्वरी साहू, अर्चना तिवारी, भावना पांडब, दामिनी वैष्णव ,मंजू साहू जितेंद्र चक्रधारी मिथलेश साहू नमिता ध्रुवंशी रानू जोशी कोमल साहू तारुण कुमार साहू, मुकेश प्रधान, गायत्री सेन, टिकेश्वरी चंद्राकर रितेश जोशी महेश ध्रुव मधुमति डहरिया देवेंद्र साहू, दिनेश घाडगे, सर्विस रोवर रेंजर प्रतिभागी स्काउट गाइड की उपस्थिति में समापन हु