छत्तीसगढ़

विकास खण्ड स्तरीय स्कॉउट्स गाइड्स तृतीय सोपान प्रशिक्षण का शुभारंभ

नवम्बर को स्थापना दिवस पर प्रातः 8:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन होगा

संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद बिरकोनी: विकासखंड स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर दिनांक 6.11.2024 से 9 11.2024 तक चंडी मंदिर प्रांगण बिरकोनी में आयोजित है जिसका आज उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती एस चंद्रसेन उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड जिला महासमुंद, अध्यक्षता  कौशलेंद्र वैष्णव अध्यक्ष स्थानीय संघ महासमुंद विशिष्ट अतिथि  जय पवार उपाध्यक्ष जिला संघ महासमुंद  आनंद साहू उपाध्यक्ष जिला संघ महासमुंद,  देवीचंद राठी,  नितेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष स्थानीय संघ महासमुंद  चंदन डडसेना राजेश डडसेना, श्रीमती सुजाता विश्वनाथन,  लीलाधर सिन्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद की उपस्थिति में ध्वज शिष्टाचार के पश्चात अतिथियों का स्कार्फ के साथ स्वागत किया गया तत्पश्चात शिविर संचालक  तुलेंद्र सागर द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ प्रतिवेदन पठन में बताया कि इस शिविर में 156स्काउट्स , 121गाइड्स, 23 प्रभारी शिक्षक एवम् 12प्रशिक्षक मंडल के साथ कुल 312 सदस्य 10 मिडिल स्कूल एवं 24 हाई व हायर सेकंडरी स्कूल के स्कॉउट्स एवं गाइड्स की गाइड उपस्थिति में स्काउट एवम गाइड्स इन 4 दिवसों में प्रातः जागरण से लेकर रात्रि 10बजे तक स्काउट गाइड पाठयक्रम को पूर्ण करेंगे जिससे ये राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयार होंगे।साथ ही सुख सुविधा से विहीन सीमित साधन में जीवन जीने के लिए तयार होंगे। कल 7 नवम्बर को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थापना दिवस के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रातः 8:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जावेगा। अतिथिगण अपने उद्बोधन में स्काउट गाइड को अनुशासित ढंग से रहने, अपने जीवन ईमानदार रहने, मितव्ययी जीवन शैली अपनाने, एक अच्छे नागरिक बनने एवम् राज्य तथा राष्टपति पुरस्कार प्राप्त कर अपने परिवार, स्कूल और गांव एवम् शहर का नाम रौशन करने हेतु प्रेरित कर आशीर्वाद दिए। मुख्य अतिथि ने शिविर का विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। इस शिविर में संचालक मंडल में तुलेन्द्र सागर, राम कुमार साहू, प्रमोद कन्नौजे, हिरेंद्र कुमार साहू ,अजय तांडी, मुरलीधर पटेल , लीनु चंद्राकर ,लता वैष्णव चंद्रकांता ठाकुर, मधु शर्मा के साथ प्रभारी शिक्षक वेदराम रात्रे, नरेश विश्वकर्मा ,सूरज चंद्राकर, यशवंत धृतलहरे ,चंद्र प्रकाश चंद्राकर ,कमलेश्वरी साहू ,तामेश्वरी साहू दामिनी वैष्णव ,मंजू साहू जितेंद्र चक्रधारी मिथलेश साहू नमिता ध्रुवंशी रानू जोशी कोमल साहू तरुण कुमार साहू मुकेश प्रधान गायत्री सेन टिकेश्वरी चंद्राकर रितेश जोशी महेश ध्रुव मधुमति डहरिया देवेंद्र साहू आदि की उपस्थिति में शिविर संचालित हो रहा है। सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन लीलाधर सिन्हा बी ई ओ एवं कार्यक्रम का संचालन हिरेन्द्र साहू सह सचिव ने किया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button