छत्तीसगढ़

नपाअध्यक्ष सभापति व यातायात अफसरों निरीक्षण और बैठक के बाद चिन्हाकित स्थान किया तय

शहर में वाहन पार्किग के लिए पार्किंग स्थल चिन्हाकित

कुजूरात्रे महासमुंद। शहर की सड़कों पर अब बाइक, कार, आदि वाहने खड़ीं होंगी तो यातायत शाखा पुलिस की क्रेन ऐसे वाहनों को को उठाकर जब्ती कर चालानी की कार्रवाई करेगी।

बुधवार को नगर पालिका के जनप्रतिनिधियो ,अधिकारियों, व्यापारियों और यातायात पुलिस के साथ बनी सहमति पर टीम ने शहर के अंबेडकर चौक ओव्हरब्रिज के नीचे, पोस्ट आफिस के सामने पुराने कांजी हाउस, बिन्नी बाई सब्जी बाजार तथा महामाया मंदिर के पास की खाली पड़ी जगह को वाहन पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हाकित किया गया है। जहां आगामी माह से वाहन पार्किंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बताया कि नागरिकों को आदत में सुधार के लिए फिलहाल मुनादी कराकर जागरूक किया जाएगा। बता दें कि आम बाजार, सराफा बाजार, सब्जी बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं। शहर की ह्दयस्थली के रूप में मशहूर इन बाजारों में पार्किंग की समस्या से नागरिक परेशान रहते हैं। जिससे निजात के लिए पालिका ने अस्थाई पार्किंग स्थल का चयन किया गया है। इसमें दोपहिया व चारपहिया व छोटी मालवाहक वाहन बड़ी संख्या में खड़े किए जा सकते हैं। देखा गया है अधिकतर लोग अपने वाहन को सड़क पर खड़ी कर बाजार में ग्राहकी के लिए चले जाते हैं। इससे जाम की स्थिति बनी रहती है। व्यापारियों का तर्क है कि पार्किंग नहीं होने से ग्राहक सड़क किनारे ही अपने वाहनों को खड़ी कर देते हैं जिसके कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है। इसके लिए यह विकल्प निकाला जाए जिससे बाइक खड़ी करने की सहूलियत मिल सके। इस समस्या के समाधान के लिए बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, यातायात प्रभारी एसडीओपी घनेन्द्र ध्रुव और पालिका के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई। जिसमें पार्किंग स्थल का चयन करते हुऐ मौका निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, एसडीओपी घनेन्द्र ध्रुव, सभापति पवन पटेल, निखिल कांत साहू, पार्षद हफीज कुरैशी, श्रीमति मीना वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे, राजस्व निरीक्षक अनीश ठाकुर, अतिक्रमण प्रभारी ललित चन्द्राकर, वाहन प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, यातायात प्रभारी घनेन्द्र ध्रुव मौजूद रहे।। नपाध्यक्ष राशि की अपीलनगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने शहर के साथ शहर में खरीदी के लिए आने वाले समस्त नागरिको और ग्रामीणों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि पालिका और यातायात पुलिस द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने जो व्यवस्था बनाई गई है उसका अनुशरण करते हुए अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ी कर पालिका और यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करने में सहयोग प्रदान क

रे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button