छत्तीसगढ़

जिला के स्काउट गाइड राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक हेतु रवाना

जिलाध्यक्ष एवं जिला सलाहकार, जिला उपाध्यक्ष ने किया रवाना 

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुन्द 17 अक्टूबर 24 भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला महासमुन्द जिला के सभी विकास खण्ड से 30 स्काउट गाइड 02 प्रभारी शिक्षक दिनांक 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक, व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर ग्राम जलकी सिरपुर के लिए आज रवाना हुए सभी स्काउट गाइड को बस स्टैंड महासमुन्द से सफल एवं शु भ यात्रा की शुभकानामनाएं देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष येतराम साहू, जिला सलाहकार दाउलाल चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष जय पवार, सहायक जिला आयुक्त गाइड पुरी हरपाल मैडम, जिला सचिव प्रमोद कुमार कन्नौजे, डी.ओ.सी. स्काउट अवधेश विश्वकर्मा, डी.ओ.सी. गाइड लीनू चन्द्राकर ब्लाक सचिव लता वैष्णव ने रवाना किया। प्रभारी स्काउटर गाइडर के रूप में बच्चों के साथ राजीव कुमार तिवारी, गाइडर अनिता साहू रहेंगें। डी.ओ.सी. गाइड लीनू चन्द्राकर को राज्य की ओर से एडवेंचर हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला के सभी पदाधिकारियों ने स्काउट गाइड की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।

प्रमोद कुमार कन्नौजे जिला सचिव जिला स्काउट गाइड संघ महासमुन्द

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button