नपाध्यक्ष राशि महिलांगे ने स्वच्छता बहनों को दी 20 नई ई रिक्शा की सौगत
अब नहीं खींचना पड़ेगा मैनुअल रिक्शा
महासमुंद। मिशन क्लीन सिटी के तहत शहर में कचरा कलेक्शन का कार्य करने वाली स्वच्छता बहनों को अब मैनुअल रिक्शा खींचने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने स्वच्छता बहनों को कचरा कलेक्शन के लिए मैनुअल रिक्शा चलाने के दौरान होने वाली परेशानी को देखते हुए पालिका द्वारा संचालित समस्त एसएलआरएम सेंटरो के लिए शासन से 20 नई ई-रिक्शा लाकर उनकी परेशानी को दूर करते हुए स्वच्छता बहनों को बड़ी सौगात दी है.
ज्ञात हो कि शहर में पहले 20 ई रिक्शा से कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। अब 20 और नई ई रिक्शा मिलने से संख्या 40 हो गई है। अब स्वच्छता बहनों द्वारा शहर के प्रत्येक वार्डों में ई रिक्शा से ही कचरा कलेक्शन किया जाएगा। ई रिक्शा के शुभारंभ के दौरान पूर्व नपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, पार्षद रिंकू चंद्राकर, हाफिज कुरैशी, सीएमओ टॉमसन रात्रे, सबइंजीनियर दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नोशाद बक्श, करण यादव सहित पालिका के अन्य कर्मी मौजूद रहे।