आज राजस्व पटवारी संघ तहसील महासमुंद के द्वारा स्थानांतरित अधिकारी और कर्मचारियों को विदाई दी गई और स्मृति चिन्ह भेंट कि
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद आज राजस्व पटवारी संघ तहसील महासमुंद के द्वारा स्थानांतरित अधिकारी और कर्मचारियों को विदाई दी गई और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा नव पदस्थ अधिकारियों का स्वागत किया गया.महासमुंद से स्थानांतरित एसडीएम उमेश साहू, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीकांत साहू तथा पटवारी दूधनाथ साहू को विदाई देकर स्मृति चिन्ह भेट किया गया. नवपदस्थ एसडीएम हरिशंकर पैकरा तथा तहसीलदार कृष्ण कांत साहू का स्वागत किया गया. इस अवसर पर एस डी एम श्री उमेश साहू, हरिशंकर पैकरा, तहसीलदार कृष्णकांत साहू, मोहित अमिला, पटवारी दूधनाथ ने अपने विचार रखे. राजस्व पटवारी संघ के जिला एवं तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी और चंद्रभान साहू, सुमन शर्मा, मनीष श्रीवास्तव ने अपने संस्मरण सुनाये.इस समारोह के शानदार आयोजन में चंचल ठाकुर, बिंदु मारकंडे, शिवकुमारी मारकंडे, त्रिवेणी देवांगन, प्रभावती आदि महिला पटवारीयों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कमलेश ध्रुव के गीतों ने समारोह में शमा बांधा. आभार प्रदर्शन नितेश श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर खम्मन साहू, रामनारायण चंद्राकर, मनीष अग्रवाल, शशांक चंद्राकर, देवेंद्र इंगोले, कुलदीप शर्मा, लक्ष्मण ध्रुव आदि उपस्थित थे