बैठक का उद्देश्य संगठन विस्तार एवं गाँव- गाँव में संगठन में मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने,गाँव में बैठक करने
कुंजूरात्रे महासमुंद रायपुर 16 सितंबर 2024।छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे जी का आज दिनांक 16 सितंबर 24 को कबीरधाम जिले बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष जगदंबिका साहू के निज निवास ग्राम साल्हेवारा निवास में दोपहर 03.30 बजे आगमन हुआ। बैठक का उद्देश्य संगठन विस्तार एवं गाँव- गाँव में संगठन में मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने,गाँव में बैठक करने एवं ग्राम स्तर पर इकाइयों का गठन करने और किसानों की समस्या पर चर्चा के साथ चिल्फी से रेंगाखार रोड़ जो कि जर्जर एवं आस पास क्षेत्रीय समस्या पर विस्तार से चर्चा हुआ।बैठक में छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश किसान नेता राजेश बिसेन,कबीरधाम जिला अध्यक्ष श्री महेन्द्र कौशिक, लोहारा ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर राम सिन्हा,योगेश शर्मा,शुभकरण साहू, भगत वर्मा,राधेश्याम,मनीष सिन्हा, चिल्फी घाटी से प्रकाश अग्रवाल, ब्रिजेश तिवारी,ग्राम साल्हेवारा से कुम्हार, गोवर्धन यादव,महेश मरावी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अशोक कश्यप कार्यालय सचिव मो.9009087379