गिरौदपुरी जैतखाम को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में सतनामी समाज ने निकाली आक्रोश रैली
कुंजूरात्रेमहासमुंद प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन महासमुंद। गिरौदपुरी धाम के अमरगुफा स्थित तीन जैतखाम को 15. मई की दरमियानी रात को आरी से काटकर क्षतिग्रस्त करने के विरोध में सीबीआई जांच या उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग के साथ महासमुंद जिला में विभिन्न घटित घटनाओं पर पुलिसिया भेद. भाव को लेकर सतनामी समाज ने जिला स्तरीय विशाल आक्रोश रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिला भर के सामाजिक प्रमुख एवं युवा महिलाएं हजारों की संख्या में पटवारी कार्यालय के पास सभा के जरिए समाज प्रमुखों के द्वारा संबोधित करने के बाद रैली के कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां भीड़ द्वारा कलेक्टर आकर ज्ञापन देने की जिद पर अड़े रहे। ज्ञापन में गिरौदपुरी की घटना पर जो बिहार से
आए तीन मजदुरो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया उसे समाज संतुष्ट नहीं हैं। चुकि इन मजदूरों और जैतखाम का कोई लेना देना नहीं है। इस घटना के पीछे कोई बहुत बड़ी साजशि के तहत छत्तीसगढ़ में अशांति फैलाकर माहौल खराब करना चाह रहे। जिसे शासन प्रशासन की छवि धुमिल हो।
कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी के जरिए गुरु घासीदास बाबा जी छायाचित्र को विकृति पूर्ण और अश्लील पोस्ट किया गया था जिसमें नाबालिग
बच्चे गिरफ्तार हुए थे। इसलिए सभी मामलों में मुख्य षड्यंत्रकारी की गिरफ्तारी की मांग किया गया है। प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात के बाद समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जिला में समाज के सभी मामलों पर सही न्याय नहीं मिलती तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में वीरेंद्र ढीढी, दिनेश बंजारे, विजय बंजारे, सत्यानंद जेंड्रे, रेखराम बघेल, तरुण व्यवहार, हीरा जोगी, लिंकन कुरील, संतोष मारकंडेय,
नुतन कुरें, पार्वती सोनवानी, नीतूरानी बांधे, संतोषी व्यवहार, चित्ररेखा टंडन, उपदेश मारकंडेय, तेजराम चौलिक, हीरा बंजारे, रामेश्वर भारती, खोशिल गेंड्रे, भवन ढीढी, चिंता साय, लखन कुरें, तरुवर कोसरिया, श्याम लाल मन्त्राडे, सचिन गायकवाड़, प्रकाश टंडन, किशोर सोनवानी, विजय चतुर्वेदी, सोमनाथ टोंडेकर, शिव भास्कर के साथ अनुसूचित जाति समाज के तुलेंद्र सागर, बुद्धेश्वर सोनवानी, हीरा नेताम,