छत्तीसगढ़
महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और किसानों को लेकर किए जाने वाले ऐलान पर सभी की नजर रहेगी
कुंजूरात्रे महासमुंद नई दिल्ली। मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट थोड़ी देर में पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार सातवीं बार लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बजट भाषण से हर वर्ग को बड़ी उम्मीद है।
खासतौर पर महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और किसानों को लेकर किए जाने वाले ऐलान पर सभी की नजर रहेगी। आयुष्मान योजना, लखपति दीदी और लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं के विस्तार पर वित्त मंत्री घोषणाएं कर सकती हैं। सरकार के सामने देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य और गरीब तथा मध्यमवर्ग से महंगाई का बोझ कम करने की चुनौती है।
