विधायक प्रतिनिधि विजय कंडरा को गुलदस्ता भेंट कर पुष्पमाला पहना कर सम्मानित
।महासमुन्द। आदिवासी कंडरा कोसरिया समाज राजिम राज के पूर्व अध्यक्ष एवं सिर्री खुर्द पूर्व सरपंच विजय कंडरा को विधानसभा राजिम विधायक रोहित साहू ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जिस पर कंडरा समाजजनों ने विधायक प्रतिनिधि विजय कंडरा को गुलदस्ता भेंट कर पुष्पमाला पहना कर सम्मानित करते हुए बधाई प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर कंडरा समाज के किशन कंडरा, लोचन कंडरा, जगदेव कंडरा- सचिव, संतोष कंडरा, टीकम कटारिया, भूवन कंडरा, जीतेंद्र कंडरा, कौशल कंडरा- सहसचिव, शिवकुमार कंडरा, अंगेश्वर, रामानन्द कंडरा, अशोक कुमार, परमेश्वर, हरिशंकर कंडरा, बसंत कंडरा, भोलेशंकर कंडरा, चुम्मन, जनक कंडरा, डॉ कृष्णकुमार कंडरा, गुलाब यादव, ओमप्रकाश, रामाधार, टिकेश साहू, नेहरु साहू आदि कंडरा स्वजातीयगण एवं अन्य शुभचिंतकों द्वारा बधाई एवं शुभाकामना दी है। उक्ताशय की जानकारी कंडरा समाज मिडिया प्रभारी लोचन कंडरा ने दी।