आगामी दस दिनों तक ग्रामीण सहित शहर अंचलों में श्री गणेश उत्सव की धूम धाम रहेगी।
कुंजूरात्रे महासमुंद से आगामी दस दिनों तक ग्रामीण सहित शहर अंचलों में श्री गणेश उत्सव की धूम धाम रहेगी। बारौडा रोड लगी श्री गणेश प्रतिमाओं की अस्थाई दुकानों से घरों और सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित करने प्रतिमाएं ले जाने का सिलसिला जारी है। वहीं बारौंडा बाजार बड़ी प्रतिमाएँ डीजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर सार्वजनिक पंडालों की ओर रवाना हुई।
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। बारौंडा रोड में प्रतिमा बिक्री के लिए लगी-अस्थाई दुकानों में बप्पा के भक्त प्रतिमा के लिए पहुंच रहे हैं। पंडालों में प्रतिमा पसंद करने भीड़ लगी हुई है। यहां लगी दुकानों में पाच सौ रुपए से 10 हजार रुपए तक की छोटी- बड़ी प्रतिमाएं उपलब्ध है। कई बड़ी समितियों की प्रतिमाएं मूर्तिकारों के घरों में तैयार हो चुकी हैं। इधर, जिस हिसाब से दुकानों में ग्राहक प्रतिमा देखने और खरीदने पहुंच रहे उसे देखते हुए मूर्तिकारों को गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अच्छे कारोबार की उम्मीद है। आगामी दस दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी। परसठ्ठी ,बारौंडा बाजार सारडीह, बम्हनी, चिंगरौद, बेलसोंड , घोडारी विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा विराजित करने के लिए समितियों ने तैयारी पूरी कर ली है। इनमें से क ई प्रतिमाएं रायपुर से लाकर विराजित की जाएंगी। भले ही सार्वजनिक पंडालों में शाम को श्री गणेश की प्रतिमाएँ स्थापित होंगी पर घरों में आज सुबह से ही श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। इस बार पंडालों में कहीं अयोध्या के राम तो कहीं शिव के रूप में गणपति दिखेंगे। इस बार गणेशोत्सव समिति विभिन्न थीम पर पंडाल सजा रहीं हैं। बच्चो डास दिखाई जाएगी। इसके लिए पंडाल भी आकर्षक रूप से सजाया गया है।