रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा संचालित पे बेक सोसायटी के आदरणीय सहयोग कर्ताओं सौजन्य से खरीदी गई खेल सामग्री व शिक्षा के क्रांति दुत ज्योतिबा फुले और भारत वर्ष के प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की छायाचित्र भेंट कर बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान एक छात्र ने बारहवीं की परीक्षा फीस जमा करने में व एक छात्रा ने नवकिरण अकादमी की कोचिंग फीस 1500 रुपए जमा करने हेतु सहयोग मांगा है। कुछ छात्रों को पुस्तक संबंधित सहयोग की जरूरत है।पे बेक सोसायटी के माध्यम से लगातार छात्रावासो व जरुरत मंद छात्रों का सहयोग किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे जी,जिला उपाध्यक्ष खोशिल गेंड्रे जी, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रात्रे जी, महासमुंद शिक्षा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष फनेन्द्र बंजारे, संघर्ष समिति प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष भाई हर्ष प्रताप मन्नाडे जी, पोस्ट मेट्रिक कन्या हास्टल अधीक्षीका श्रीमती चित्र रेखा जी व प्री बालक छात्रावास के अधीक्षक छन्नु लाल साहू जी उपस्थित रहे।

