Blogछत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत बेलसोंडा से लोहिया चौक तक यूनिटी मार्च पद यात्रा

सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द जिला प्रशासन, माई भारत तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने और एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान देते हुए यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को समर्पित कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। ग्राम पंचायत बेलसोडा के राम सप्ताह चौक में 6 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे 150 वीं यूनिटी मार्च की शुरुआत की गई। जिले में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा ग्राम पंचायत बेलसोंडा से प्रारंभ होकर कस्तूरबा गांधी छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा, शहीद स्मारक, साईं मंदिर, ग्राम पंचायत खरोरा, त्रिमूर्ति कॉलोनी, अम्बेडकर चौक होकर लोहिया चौक में समापन किया जाएगा। पदयात्रा में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, खेल संघ, एनसीसी, स्काउट, रेड क्रॉस, एन एस एस, महाविद्यालय एवं विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए। आयोजन के माध्यम से स्वच्छता, नशा मुक्ति प्रतिज्ञा, स्वदेशी भारत/आत्म निर्भर भारत संकल्प, जागरूकता का संदेश दिया गया। देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि आज हमारे लिए गौरव का विषय है कि भारत में सबसे ऊंची प्रतिमा बनी है ये हमें एकता का संदेश देती है। आज के अखंड भारत में इनका अतुलनीय योगदान है।आज पूरे देश में यूनिटी मार्च किया जा रहा है। यह पदयात्रा पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का कहना है कि सभी स्वस्थ रहेगा तो हम आगे बढ़ पाएंगे। युवा नशे से दूर रहे, रचनात्मक रहे और समाज को संदेश दे।इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत और नशा मुक्ति पर संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर विधायक  योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहली गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री थे। राजतंत्र को लोकतंत्र में एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। उनके द्वारा किए कार्य आज भी एकता और देश भावना का संदेश देती है।

छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष  चंद्रहास चंद्राकर ने कहा कि यूनिटी यात्रा का उद्देश्य आम नागरिक और विद्यार्थियों में देश भावना को जागृत करना है।रियासतों को कुशलता पूर्वक देश में विलय किया। इसीलिए उन्हें सरदार की उपाधि दी गई। उन्होंने कहा कि देशभक्ति अपने घर और अपने कार्य से शुरू होती है।

जिला स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष  येतराम साहू ने कहा कि राम सप्ताह चौक बेलसंडा से लोहिया चौक महासमुंद तक आयोजित किया जाएगा। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी के 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च 562 रियासती को भारत देश में मिलाने वाले तथा अखंड भारत बनाने का श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को जाता है।उन्होंने कहा कि आइए सब एकता का परिचय दें । सबको इस यात्रा की शुभ कामनाएं दी ।

कलेक्टर  विनय लंगेह ने कहा कि इस यात्रा से युवाओं में एकता देशभक्ति और देशभावना जागृत करना है।

यह यात्रा नशा मुक्ति भारत,स्वदेशी, एकता का संदेश देती है।

इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल,नगर पालिका उपाध्यक्ष देवी चंद राठी,पर कुमारी भास्कर, देवेश नायक,वाणी तिवारी,महेंद्र सिक्का,छात्र सिंह नायक , पीयूष साहू,आनंद साहू,महेंद्र जैन, प्रकाश शर्मा, देवेंद्र चंद्राकर,श्याम साकरकर,शरद मराठा,दिग्गी साहू,पंकज चंद्राकर, रमेश साहू, जनप्रतिनिधि,आम नागरिक,स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button