छत्तीसगढ़

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 110 बंदियों और स्टाफ को मानसिक स्वास्थ्य का दिया गया प्रशिक्षण

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद 10 अक्टूबर 2024/ शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुन्द के संबद्ध जिला चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 7 से 11 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और मानसिक रोगियों को सहायता प्रदान करना है। डॉ. रेणुका गाहिने, अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुन्द, डॉ. पी. कुदेशिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व अस्पताल अधीक्षक डॉ. बसंत माहेश्वरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलू घृतलहरे के आदेशानुसार एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर, डॉ. घनश्याम साहू सहायक अस्पताल अधीक्षक के समन्वय से अभियान के दौरान जिला जेल महासमुंद में 110 बंदियों और स्टाफ को मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही स्पर्श क्लीनिक (कक्ष क्रमांक-64) में 51 मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ और मनो-सामाजिक परामर्श प्रदान किया गया। कार्यशाला में मानसिक रोग के लक्षणों की पहचान, तनाव प्रबंधन और आत्महत्या रोकथाम जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

बंदियों और स्टाफ को मानसिक रोग के लक्षणों की जानकारी दी गई, जिनमें सोचने-समझने में कठिनाई, आदतों में परिवर्तन, आत्महत्या के विचार आना, शराब या तम्बाकू का अत्यधिक सेवन, और सामाजिक मेलजोल में बदलाव शामिल हैं। तनाव प्रबंधन के लिए बैलून गेम जैसे गतिविधियों का आयोजन किया गया और तनाव से निपटने की तकनीकों की जानकारी दी गई।

इस अभियान के अंतर्गत अब तक 4605 ओपीडी मरीजों, 278 अल्कोहल विदड्राल और आत्महत्या रोकथाम के केस, 260 आईक्यू असेसमेंट, 562 सीएचसी आउटरीच कैंप, और 2745 टेलीमनोस काउंसलिंग मरीजों को सहायता और परामर्श प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. चन्द्रकांत ध्रुव, डॉ. आरती वर्मा, डॉ. ओसीन, सायकोलॉजिस्ट श्रीमती टिकेश्वरी गिरी गोस्वामी, सायकेट्रिक सोशल वर्कर  रामगोपाल खुंटे, कम्यूनिटी नर्स सुश्री जागृति साहू, और योगा ट्रेनर श्री देव कुमार डड़सेना उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button