कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद – खेल के क्षेत्र में तुमगांव अपना पहचान बनाने में सफल हो रहा हैं जहां आसपास क्षेत्र के लोगों ने अपने बच्चों को प्रशिक्षण के लिए खेल मैदान में विभिन्न खेलों में शामिल होने व बच्चों के खेल कौशल में सुधार के लिए प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं। खेल मैदान में रग्बी, सॉफ्टबॉल, तलवारबाजी, बेसबॉल, खो खो, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, रस्साकसी व वॉलीबॉल जैसे खेलों का अभ्यास नियमित किया जाता हैं। क्षेत्र के बच्चे प्रतिवर्ष विभिन्न खेलों में 150 से अधिक संख्या में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होते रहे हैं। जिनमें 30 से 40 बच्चे राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता, स्कूल गेम्स, नेशनल गेम्स, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं। खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता को खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे ने समय समय पर पूरा किया। जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के चलते आज बेहतर खेल अभ्यास करने एवं खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल रायपुर में 4 खिलाडी शामिल हुए। राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता बिलासपुर में शामिल हुए। राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप गुवाहाटी असम में 02 खिलाड़ी 27 से 28 अप्रैल तक शामिल हुए। सब जूनियर नेशनल रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप ग्वालियर में 03 खिलाड़ी शामिल रहे। 38 वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड का आयोजन दिनांक 8 से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया जिसमें मॉडर्न पेंटाथलान खेल में मयंक पटेल, ममता धीवर, अभिषेक निर्मलकर एवं विजेता जोशी शामिल रहे। खेल अकादमी में चयन – अबीर पांडे तीरंदाजी, टिकेश्वरी साहू, तीरंदाजी इत्यादि का चयन हुआ है। खिलाड़ियों को तैयार करने उनको राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने, खेल अभ्यास, कौशल विकास, खेल की बारीकियां सीखने के लिए तुमगांव निवासी डॉ सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग ने महत्वपूर्ण भूमिका रहीं हैं साथ ही जगदीश धीवर, अभिषेक निर्मलकर, आयुष निर्मलकर, लिशांशु साहू, अभिषेक नेहरू, ओंकार निषाद, एवन साहू का सहयोग रहा।