छत्तीसगढ़
नकली होलोग्राम सप्लाई करने के मामले में ईओडब्लू
कुंजूरात्रे महासमुंद। आबकारी मामले में नकली होलोग्राम सप्लाई करने के मामले में ईओडब्लू ने चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारो आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड की स्वीकार कर 18 जुलाई तक ईओडब्लू के सुपुर्द किया।
चारो आरोपियों दीपक दुआरी, अमित सिंह और अनुराग दिवेदी समेत प्रिज्म होलोग्राम कम्पनी के स्टेट हेड दिलीप पांडे से पूछताछ करेगी। इन लोगों ने ये होलोग्राम को धनेली में अनवर ढेबर के फार्म हाउस में गड़ाकर छिपाए थे। ईओडब्लू ने पिछले सप्ताह ही जेसीबी से खोदकर जब्त किया था।