वन विभाग ने वनक्षेत्रपालों के तबादला आदेश जारी किये हैं
कुंजूरात्रे महासमुंद। भोपाल मध्य प्रदेश वन विभाग ने वनक्षेत्रपालों के तबादला आदेश जारी किये हैं, शासन ने प्रशानिक द्रष्टिकोण से इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर पदस्थ किया है। वन विभाग ने जो आदेश जारी किया है उसमें वनक्षेत्रपालों को उनकी वर्तमान पदस्थापना से हटाकर दूसरी जगह भेज दिया है।
इन चार वनक्षेत्रपालों को बनाया परिक्षेत्र अधिकारी –
तबादला आदेश में कार्य आयोजना इकाई ग्वालियर में पदस्थ पावर सिंह डोडवे को परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन खंडवा भेजा गया है , कार्य आयोजना इकाई भोपाल में पदस्थ मनोज कुमार वास्कले को परिक्षेत्र अधिकारी पानसेमल सामान्य वन मंडल सेंधवा पदस्थ किया गया है।
इसी तरह कार्य आयोजना इकाई छतरपुर में पदस्थ राजेन्द्र सिंह नरगेश को परिक्षेत्र अधिकारी चाँदगढ़ सामान्य वन मंडल खंडवा पदस्थ किया है और कार्य आयोजना इकाई नर्मदापुरम में पदस्थ विजय सिंह मौर्य को परिक्षेत्र अधिकारी बोकराटा सामान्य वन मंडल बड़वानी भेजा गया है।