सरकार तकनीकी त्रुटि अविलंब दूर कर.राजस्व पटवारी की मांगों को अविलंब पूर्ण करें l
कुंजूरात्रे महासमुंद सरकार द्वारा राजस्व विभाग में संचालित भुईया प्रोग्राम की तकनीकी त्रुटियों को दूर कर राजस्व पटवारियों की मांगों को पूर्ण करें l हमारे दैनिक जीवन मे राजस्व विभाग के कार्य हमेशा महत्वपूर्ण होते है l उक्त बातें प्रदेश राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश व्यापी हड़ताल को समर्थन देने पहुँची महासमुंद नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कही l
राजस्व पटवारी संघ की प्रत्येक माँगो का पूर्ण समर्थन करते हुए नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि हमारे प्रदेश का मुख्य कार्य आधार कृषि है l वर्तमान समय मे कृषि कार्य समयानुसार तेजी से संचालित हो रहे है वर्तमान समय मे हमारे कृषक बंधु जनों कृषि कार्यो के लिए राजस्व अमले में पटवारी भाइयो की जरूरत होती है जिनके सहयोग के बिना उन्नत बीज खाद इत्यादि आवश्यक चीज सहकारी समिति में नही मिल पाता l राजस्व विभाग के संचालित भुईया साफ्टवेयर पर आवश्यक सुधार की अविलंब आवश्यकता बताते हुए कहा कि …इसकी त्रुटियों ने पूरे प्रदेश के जनमानस के लिए परेशानी खड़ी कर दी है l साफ्टवेयर त्रुटियो के चलते जनमानस पटवारी आक्रोश का शिकार होते है lअगर सरकार की मंशा राजस्व के क्षेत्र में जनमानस को सहूलियत देने की है तो उन्हें शासन की ओर से संचार सुविधाएं, लेफ्ट टाप व प्रिंटर मशीन की सुविधा उपलब्ध कराए l श्रीमति महिलांग ने राजस्व पटवारी संघ के सभी माँगो का समर्थन करते हुए शासन से जल्द पूर्ण करने की माँग का समर्थन किया lधरने को पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अमरजीत चावला ने भी संबोधित किया l
धरने का संचालन व संघ की माँगो को विस्तार से जानकारी महासमुंद जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने किया l
धरने में देवेंद्र इंगोले ..खम्हन साहू ,नंदा साहू नीतेश श्रीवास्तव ,दिनेश प्रधान सहित अनेक संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे l