छत्तीसगढ़

किसान,नागरिक पर्यावरण दिवस 05 जून को तहसीलदार कार्यालय तुमगांव में रैली

कुंजूरात्रे महासमुंद तुमगांव 31 में 2024। विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को छत्तीसगढ़ के औद्योगिक प्रदूषण के विरुद्ध ऋषि भूमि पर बने अवैध करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड सिरपुर,तुमगांव परिक्षेत्र के लगभग 60 गांव के किसान,नागरिक रैली कर लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।न्यायालय तहसीलदार तुमगांव,डी एम महासमुंद करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के प्राइवेट नौकर की तरह कर रहे हैं कार्य।ज्ञापन नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,पर्यावरण विभाग छत्तीसगढ़ शासन,पर्यावरण विभाग नई दिल्ली को भेजा जाएगा।किसान एक मतेन महापंचायत में लिए 08 सूत्रीय प्रस्ताव को राज्य आंदोलनकारी आंदोलन के नेतृत्वकर्ता किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे ने सर्वसम्मति से दी हरी झंडी।जिस पर सैकड़ो किसान मोर्चा के सक्रिय सदस्य,सभी पदाधिकारीगण हजारों किसानों ने हाथ उठा कर दी सहमति।प्रस्ताव क्रमानुसार(1) प्रदूषण के विरुद्ध संघर्ष के साथ न्यायालय के भी लड़ाई लड़ेंगे। (2)बिहार,उत्तर प्रदेश,बंगाल,असम, मणिपुर,उड़ीसा जैसे अन्य प्रदेशों से आए अपराधी प्रवृत्ति के लेबरों को गांव में प्रवेश निषेध किया गया जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को भेजी जाएगी,तुमगांव क्षेत्र की मां,बहनों पर बुरी नजर रखने वालों पर होगी बड़ी कार्यवाही के साथ उनके प्रदेश वापस खदेड़ने का भी लिया निर्णय।(3 )शासकीय भूमि,राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि,अवैध खरीदी आदिवासियों की भूमि पर माननीय उच्च न्यायालय के दिए आदेश का परिपालन कराने किसान मोर्चा बनायेगा प्रदेश स्तर पर दबाव।(4) डायवर्शन पर किसान,आम नागरिकों की आपत्ति जिसकी अपील का सुनवाई नहीं कर रहे हैं डीएम महासमुंद तत्काल सुनवाई के कार्यवाही के आदेश का करेंगे पहल। (5)कारखाना के समस्त बोर करेंगे बंद क्योंकि प्रदूषण के चलते पीने का पानी हो जाएगा जहरीला।(6)कृषि भूमि पर औद्योगिक स्थापना छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित हो मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन।(7)माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जिलाधीश महासमुंद, एसडीएम महासमुंद,तहसीलदार तुमगांव को दिया है किसानों के याचिका पर न्याय भ्रष्ट अधिकारी क्यों नहीं कर रहे हैं परिपालन,परिपालन करने हेतु जगह-जगह होगी नुक्कड़ सभा।(8) पंच,सरपंच,जनपद,जिला पंचायत सदस्य,पार्षद,विधायक,मंत्री सभी का होगा बहिष्कार हरियाणा, पंजाब,उत्तर प्रदेश की तर्ज पर किसानों को जागरूक कर संघर्ष करने के लिए तैयार किया जायेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button