छत्तीसगढ़
गांधी जी एवं शास्त्री जी जयंती मनाई गई
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने आज पहली विधानसभा मीटिंग का शुभारंभ किया
पत्रकार कुंजूरात्रेमहासमुंद आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने आज पहली विधानसभा मीटिंग का शुभारंभ किया गांधी जयंती दिन पर और कार्यकर्ताओं के साथ जाकर गांधी चौक महासमुंद में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं शास्त्री चौक में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा मैं कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण किया गय आज प्रथम विधानसभा बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख था आने वाले चुनाव में सहभागिता एवं जिला कार्यकारिणी में प्रमुख कार्यकर्ताओं का नाम रखने पर विचार किया गया बैठक में संजय यादव सहसचिव छत्तीसगढ़ राज्य एवं भोला निषाद मेघा चंद्राकर राजेश यादव ऋषभ जैन उमेश साहू रमेश बंजारे अशोक सोनी एवं अन्यकार्यकर्ता मौजूद थे l