छत्तीसगढ़

गुरुघासीदास जयन्ती पर कुशगढ में प्रतिभा सम्मान कसडोल विकास खण्ड कसडोल के अंतिम छोर केग्राम कुशगढ में

संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद गुरुघासीदास जयन्ती पर कुशगढ में प्रतिभा सम्मान कसडोल विकास खण्ड कसडोल के अंतिम छोर केग्राम कुशगढ में 21.12.2024को परमपूज्य गुरुघासीदास जयन्ती समारोह मुख्य अतिथि निर्मल सिंह ठाकुर प्राधिकृत अध्यक्ष ग्रामीण सेवा सहकारी समिति ,अध्यक्षता राजमहन्त पी एल कोसरिया अखिल भारतीय सतनामी समाज, विशेष अतिथि श्रीमती पद्मिनी चेरकीय,संजय यादवउप सरपंच कुशगढ, डिगेश यादव पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति,देवसिंह यादव मंडल उपाध्यक्ष बया हेतराम पटेल प्रबंधक सहकारी समिति, तरूवर कोसरिया ब्लाक अध्यक्ष पिथौरा, धर्मसिंह बर्मन अथगवा अध्यक्ष, परिछेत्र सपोस की गरिमा मयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गुरूबाबा की पूजा अर्चना व जैतखाम की पूजा के साथ प्रारंभ हुआ।अतिथियों द्वारा हायरसेकंडरी 12वी मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गुंजिता कोसरिया72.83 % त्रिलोचन घृतलहरे 72.69%/ रेशमा घृतलहरे 69.9%इसी तरह हाईस्कूल बोर्ड में खुशबू घृतलहरे79.11%माधुरी घृतलहरे ने75.83%अंक हासिल कर माता पिता के साथ समज का मान बढ़ाया है ।जिन्हें प्रोत्साहित करते 12वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को नकद 1500रुपये व प्रशस्ति पत्र 10वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 100रुपये नक़द राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।सभा को राजमहन्त पी एल कोसरिया ने सतनाम संस्कृति रीति नीति खानपान पर सामजिक नियमावली पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया सन्त समाज को गुरूबाबा के संदेश अमरवाणी का बोध करते मांशाहार मद्यपान कदाचार से दूर रहने आव्हान किया। निर्मल सिंह ठाकुर, डिगेश यादव ने संबोधित किया। इस अवसर पर साहेबदास घृतलहरे, छगनलाल ट्रेड्रे प्राचार्य,भुजमन घृतलहरे, धनसिंह निराला, गोपी कोयल जय कोसरिया, मेहतरु, लछमन भारद्वाज,जनकदास रत्नाकर, छगनलाल बनर्जी, छबिलाल कोसरिया, सन्तराम निराला एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बालक दास ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button