प्रदेश प्रभारी से कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए नपा अध्यक्ष ने राशी त्रिभुवन महिलांग की चर्चा…
कुंजूरात्रेमहासमुंद। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मिलकर नपा अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कांग्रेस संगठन मजबूती के लिए आवश्यक चर्चा की व दिशा निर्देश लिया l
नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग व उनके समर्थक एरिश अनवर ,नीरज परोहा के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पायलट से मिलकर महासमुन्द शहर में विकास कार्यो के क्रियान्वयन की जानकारी दी व राज्य सरकार व केंद्र सरकार को भेजे गए विकास कार्यो के प्रस्ताव की बेहतर रुप से क्रियान्वयन पर दिशा निर्देश लिया
चर्चा के दौरान प्रदेश प्रभारी पायलट ने नपा अध्यक्ष से जिले में कांग्रेस संगठन की मजबूती के आवश्यक उपायों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा व प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ताओ से नियमित संवाद स्थापित करने की बात कही l
आगामी समय मे संपन्न होने वाले नगरीय निकाय व पंचायती चुनाव में कांग्रेस की मजबूत बनाने व सफल प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक उपायों पर भी जोर दिया l
चर्चा उपरांत प्रदेश प्रभारी पायलट को को महासमुंद प्रवास के लिए सादर आग्रह किया l