आय, जाति और निवास प्रमाण-पत्र जारी करने में खूब लापरवाही छात्र परेशान
भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
कुंजूरात्रे महासमुंद विभागीय मंत्री को लिखा पत्र भाजपा किसान अशवंत तुषार साहू आय, जाति, निवास प्रमाण, पत्र बनाने के लिए छात्रों को लगाने पड़ रहे जिला मुख्यालय का चक्कर तहसील प्रशासन के अफसरों ने महीनो तक आय, जाति और निवास प्रमाण-पत्र जारी करने में खूब लापरवाही बरती। इसी का नतीजा है कि महीनो में पेंडिंग आवेदनों की संख्या 2263 हो गई है। इस तरह की परेशानी होने से स्कूली बच्चे ज्यादा परेशान हो रहें है। क्योंकि इन बच्चों को आगे के पढ़ाई के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की जरुरत होती है। लेकिन नहीं बन पाने से महासमुंद तहसील के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जाति प्रमाण पत्र के 802 आवेदन पेंडिंग
तहसील में 12 अगस्त तक जाति प्रमाण पत्र के लिए 39602 आवेदन आए। इनमें अनुमोदित 27529, वापस 4783, निरस्त 6488, लंबित 802 आवेदनों पर किसी ने नजर नहीं डाली। सबसे अधिक 802 मामले महासमुंद तहसील में लम्बित हैं।
निवास प्रमाण पत्र के 536 मामले रुक
निवास प्रमाण पत्र के लिए में 12 अगस्त तक 51619 आवेदन आए। इनमें अनुमोदित 47319, वापस 2712, निरस्त 1052, लंबित 536, आवेदन पेंडिंग हैं। सबसे अधिक लापरवाही महासमुंद तहसील में हुई। यहां 536 आवेदन लम्बित हैं।
आय प्रमाण पत्र के 662 आवेदन अटके
आय प्रमाण पत्र के पूरे जिले में 12 अगस्त तक 120155 लोगों ने आवेदन किया, इसमें अनुमोदित 117840, वापस 970, निरस्त 683, लंबित 662 है इनमें 662 लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिला। सबसे अधिक 662 आवेदन महासमुंद तहसील में पेंडिंग हैं।
