सायबर सेल की टीम एवं थाना महासमुंद पुलिस की सयुक्त कार्यवाही।
।कुंजूरात्रेमहासमुन्द पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा महासमुन्द जिले के चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ बिक्री, सहित मोटर सायकल चोरी की रोकथाम एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु सायबर सेल एवं थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया था। जिस पर थानों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगो एवं घर में चोरी करने वाले की पता तलाश की जा रही थी कि
*दिनांक 06.05.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि 01 व्यक्ति बस स्टैण्ड महासमुन्द के पास चांॅदी का जेवर को बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश मे है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मुखबीर केे निशानदेही पर मौका बस स्टैण्ड के पास पहुच कर घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) नोहर ध्रुव पिता अगनू ध्रुव उम्र 24 वर्ष सा. सुभाष नगर महासमुन्द का निवासी होना बताया। संदेही नोहर ध्रुव के पास एक प्लास्टिक झोले के अन्दर 01 नग चांदी का साटी, 01 नग चांदी का करधन, एवं 01 सोने का लाकेट की पत्ति मिला जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा संदेह होने पर बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त चांदी/सोने का ज्वेलर्स को चोरी का होना बताया। आरोपी के कब्जे से 01 नग चांदी का साटी वजन 568 ग्राम, 01 नग चांदी का करधन वजन 1032 , एवं 01 सोने का लाकेट की पत्ति वजन 1.3 ग्राम कुल जुमला कीमती 89950 रूपये जप्त कर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 41(1+4)जाफौ., 379 भादवि. के तहत् कार्यवाही की गई।*