बाजारापारा, सरायपाली में चाकू रखकर आम लोगो को डराने वाला 01 आरोपी गिफ्तार
कुंजूरात्रेमहासमुंद दिनांक 12.06.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि वार्ड नं0 11 बाजारपारा सरायपाली के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में एक स्टील का धारदार बटनदार चाकू लेकर आम जगह पर लहरा है और लोगो को डरा धमका रहा है जिससे आने जाने वाले लोग डर कर भाग रहे है कि मुखबिर के निशानदेही पर मौका बाजारपारा, सरायपाली में जाकर पुलिस की टीम के द्वारा एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडया गया तथा नाम पता पुछने पर अपना नाम हिमांशु सोना पिता महेश सोना उम्र 21 वर्ष सा. वार्डनं. 11 बाजारपारा सरायपाली का निवासी होना बताया ।
जिसके पास से 01 नग बटनदार चाकू मिला। धारदार चाकू रखने के संबंध में वैध कागजात हेतु नोटिस दिया गया जो कोई वैध कागजात, दस्तावेज नही बताया। जिस पर आरोपी के कब्जे से 01 नग बटनदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
