अलग अलग अवैध महुआ शराब पर सांकरा पुलिस की लगातार कार्यवाही दो आरोपी गिरफ्तार
।
कुजूरात्रे महासमुंद पुलिस द्वारा अपराध को मद्देनजर रखते हुए अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था. इसी क्रम में थाना सांकरा थाना प्रभारी को दिनांक 23/02/2024 दो अलग अलग जरिए मुखवीर से सूचना मिला की (1) ग्राम परसवानी एक व्यक्ति अवैध शराब अपने घर के सामने रख कर बेचने वास्ते ग्राहक का इंतजार कर रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर कब्जे से 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरा 07 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम पिगल चौहान पिता मायाधर चौहान उम्र 65 वर्ष साकिन परसवानी थाना सांकरा जिसने शराब रखना व बेचना काबुल किया अपराध पाये जाने से धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भारत 7 लीटर जिसकी कीमत ₹1400 जप्त किया गया (2) ग्राम सांकरा में एक व्यक्ति वार्ड नं 17 में अपने घर के बाहर बने बाथरूम में अवैध रूप से महुआ शराब रखा है बिक्री करने के नियत से की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरा 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जिसकी कीमत 2000 जप्त कर अपराध पाये जाने से धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया आरोपी के नाम पता पूछने पर अपना नाम जाकिर खान पिता रशिद खान उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं 17 सांकरा थाना सांकरा दोनों आरोपियों विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में थाना सांकरा स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
