रेत खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत, तीन घायल, 1 लापता, रेस्क्यू जारी
कुंजूरात्रे महासमुंद जबलपुर । रेत की अवैध खदान धंसने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना गोसलपुर थाना इलाके के कटरा रमखीरिया गांव की है। यहां मजदूर बरनू नदी के किनारे खदान से रेत निकाल रहे थे। 3 मजदूरों की मौत हो गई। 3 लोग घायल है, एक लापता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सभी मृतक कटरा के रहने वाले हैं।
बुधवार सुबह 11.30 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक मजदूर लापता है। जेसीबी की मदद से उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिन्नू खटीक यहां मजदूर लगाकर 20 फीट गहरी खदान से रेत निकलवा रहा था। एएसपी सोनाली दुबे ने कहा कि मौके पर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था।
मृतक के नाम
मुकेश (35) पिता जगन खटीक
मुन्नी बाई (38) पति जगन बसोर
राजकुमार (29) पिता कैलाश खटीक
घायल
खुशबू (25) पति विनोद
सावित्री (35) पति अनु बसोर
चांदनी (20) पिता राजू बसोर