छत्तीसगढ़ में लग सकता है बिजली का झटका, बिल बढ़ाने का प्रस्ताव, जानें प्रति यूनिट कितनी होगी वृद्धि ..
कुजूरात्रे.महासमुन्द छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। इसी बीच बिजली विभाग ने आम उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देने की तैयारी की है। जानकारी के अनुसार, बिजली नियामक आयोग नया टैरिफ जारी करने वाला है। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद बिजली महंगी हो सकती है। जिसके बाद बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई से बढ़ा हुआ बिल भरना पड़ेगा। खबरों के मुताबिक यह बढ़ोतरी 20 से 30 पैसे तक हो सकती है। इसके साथ ही बड़ा झटका गैर घरेलू बिजली उपभोक्ता स्लैब को भी लग सकता है।
प्रति यूनिट 20 से 30 पैसे की हो सकती है वृद्धि –
आयोग और बिजली कंपनी के जुड़े अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि घरेलू उपभोक्ताओं के साथ गैर घरेलू उपभोक्ताओं के भी बिजली बिल बढ़ सकते हैं। प्रति यूनिट 20-30 पैसे तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है। राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग को 4 हजार 420 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय की जरूरत बताते हुए 20 प्रतिशत तक टैरिफ में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। इसके पीछे बताया जा रहा है कि लाइन लॉस, बिजली चोरी की वजह से कंपनी को राजस्व में नुकसान हो रहा है। 65 लाख से ज्यादा बिजली कनेक्शन –छत्तीसगढ़ में फिलहाल 65 लाख से ज्यादा लोग (उपभोक्ता) बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये उपभोक्ता बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं की श्रेणी में आते हैं। अगर भेजा गया प्रस्ताव पारित हो जाता है तो नए टैरिफ का असर बीपीएल, घरेलू और कृषि उपभोक्ता पर कम और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर ज्यादा पड़ेगा।
दोनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है प्रस्तावछत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग ने आखिरी बार 13 अप्रैल 2022 को बिजली बिल की दर में वृद्धि की थी। इसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने थे जिस कारण से बिजली बिल नहीं बढ़े थे। अब लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कहा कि कंपनी ने वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा जनसुनवाई में उपभोक्ताओं की बातें भी हमने सुनी है। आयोग द्वारा जारी किए जाना वाला टैरिफ कंपनी और उपभोक्ता दोनों का ध्यान में रखकर बनाया