हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव का शुभारंभ, शिल्पकार रचनात्मकता के साथ देश की एकता – अखंडता के ध्वजवाहक हैं : डॉ राजेश्वर सिंह
लखनऊ – मां गायत्री सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव 2023 का शुभारंभ गुरुवार को काशीराम सांस्कृतिक स्थल स्मृति उपवन, बंग्ला बाजार, आशियाना में हुआ। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, पूर्व महापौर संयुक्त भाटिया,भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ आरती वंदना नैमीषारण्य के द्वारा गंगा आरती के साथ किया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से संस्था के आयोजक अरुण प्रताप सिंह द्वारा किया गया एवं साथ में अति विशिष्ट लोगों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राहुल रॉय ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस दौरान अपने संबोधन में विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि हस्तशिल्प भारत की 5 हजार साल से अधिक पुरानी समृद्ध कला व गौरवशाली विरासत का प्रतीक है! सदियों से हमारे महान शिल्पकारों ने पीढ़ी दर पीढ़ी इस कला को संरक्षित, संवर्धित कर गुरु – शिष्य की आदर्श परंपरा को आगे बढ़ाया है।
शिल्पकार रचनात्मकता के साथ – साथ विभिन्न संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोने और देश की एकता – अखंडता के ध्वजवाहक हैं, यह महोत्सव देश भर के 28 राज्यों से आए शिल्पकारों के कौशल के प्रदर्शन अभूतपूर्व मंच है।सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में इस भव्य आयोजन के लिए माँ गायत्री जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह एवं उनकी पूरी टीम का आभार।बता दें कि कार्यक्रम के अगले क्रम में अनूप जलोटा अकैडमी के नृत्य निर्देशन श्रीमती रोजी द्वारा किया गया प्रस्तुति में सानवी, अभव्या , अराध्या ,काव्या, खुशी, देवासी एवं गायन निर्देशन श्री हेमंत सिंह द्वारा किया गया प्रस्तुति विक्रांत एवं प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा की गई । शिव तांडव गणेश वंदना से प्रस्तुति की गई ,लोगों का मन मोह लिया उसी क्रम में स्टार मेकर द्वारा संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक सयोजिका शिप्रा चंद्रा। कार्यक्रम का संचालन राकी गिल एवं प्रदीप शुक्ला द्वारा किया गया ।