अंतरार्ष्ट्रीयछत्तीसगढ़

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

  कुंजूरात्रे महासमुन्द पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही।अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त मेंआयसर ट्रक से 100 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,00,000 रुपयें बीस लाख की गांजा जप्त।

सायबर सेल की टीम एवं थाना कोमाखान पुलिस टीम की सयुक्त कार्यवाही।आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लशीली पदार्थ/अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें।

*इसी तारत्म्य दिनांक 17.04.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक आयसर ट्रक से भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने वाला है कि सूचना पर थाना कोमाखान एवं सायबर सेल की पुलिस टीम के द्वारा टेमरीनाका कोमाखान के पास में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग दौरान तभी खरियार रोड ओडिशा़ की तरफ से आयसर ट्रक क्रमांक MH 04 KU 3724 महासमुन्द की ओर आते दिखी। जिसे रोककर ट्रक में बैठे ड्रायवर एवं उसके साथी से संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम (01) मनोज गोड पिता नगीना गोंड उम्र 34 साल साकिन बंशीपारा लाला टोला धाना सलेमपुर जिला देवरिया उ० हाल मुकाम पवनपाड़ा कलवा गनेश चाल थाना बाणे भास्कर नगर महाराष्ट्र एवं बगल में बैठे व्यक्ति वाहन स्वामी (02) श्यामू पिता रज्जू गोड उम्र 37 साल साकिन एकवीरानगर ट्राली लाईन मोटा देवी मंदिर सांई सेवा चाल कांबुला मार्ग थाना थाणे ईस्ट मुंबई महाराष्ट्र का निवासी होना बताये।*

*जिनसे ओड़िशा आने का कारण व वाहन में क्या रखे है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर आयसर ट्रक की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डाला में कोयला भरा हुआ था जिसे हटाकर देखने पर 08 नग प्लास्टिक बोरी मिला जिसे खोल कर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। उक्त गांजा के संबंध में आरोपियों को गांजा की परिवहन एवं खरिदी-बिक्री का वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया आरोपीयों के द्वारा वैध दस्तावेज नही होना बताये। गांजा को तौल करने पर 08 नग प्लास्टिक बोरी में कुल 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,00,000 रूपये एवं आयसर ट्रक कीमती 10,00,000 रूपये, 8660 किलो ग्राम कोयला कीमती 35290 रूपये एवं 02 नग मोबाईल कीमती 10000 रूपये कुल जुमला कीमती 30,45,290 रूपये (तीस लाख पैतालीस हजार दो सौ नब्बे रूपये) जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत थाना कोमाखान में कार्यवाही की गई।*

*यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button