चोरी के 3 प्रकरण में 3 आरोपी गिरफतार
कुंजूरात्रे महासमुन्द थाना बागबाहरा द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस द्वारा सघन पेट्रोलिंग गस्त किया जा रहा है कि दिनांक 18/05/2024 के रात्रि पेट्रोलिंग गस्त दौरान एक संदिग्ध युबक मिला जिसके कपडो में बंदन लगा हुआ था जिसका नाम् पता पुछने पर अपना नामा अमन ऊर्फ कपिल राठौर पिता सिया शरण राठौर उम्र 24 साल साकिन सेमारी थाना व्यवहारी जिला शहडोल मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया। पुछताछ करने पर बस स्टैण्ड के पास स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया। जिसे हिरासत में लेकर थाना बागबाहरा लाये । आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
02 . थाना बागबाहरा द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस द्वारा सघन पेट्रोलिंग गस्त किया जा रहा है कि दिनांक 18/05/2024 के रात्रि पेट्रोलिंग गस्त दौरान पिथौरा चौक के पास बागबाहरा में एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल CG 06 GZ 5026 से खरियार रोड से तरफ से बागबाहरा आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पुछने पर अपना नाम आशीष गहिर पिता जय कर गहिर उम्र 31 वर्ष साकिन आजाद चौक बाजारपारा बागबाहरा का रहने वाला बताया । मोटर सायकल के बारे में पुछताछ करने पर दिनांक 16/05/2024 को चण्डी मंदिर जाने का तिराहा मार्ग के पास उक्त मोटर सायकल को चोरी करना बताया। मोटर सायकल एवं संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना बागबाहरा लाये। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
03 . मुखबिर सूचना पर दिनांक 18/05/2024 के सुबह एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन बागबाहरा में धारदार चाकू लहराते हुये पकडे जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम एस मनीकांता पिता एस गोपाल राव उम्र 28 वर्ष साकिन कोना थाना बांदर तालुका मछलीपटनम जिला कृष्णा आन्धप्रदेश का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार चाकू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।