तुमाडबरी में शहर के नाली का गंदा पानी उचित निपटान के संबंध में।
कुंजूरात्रेमहासमुन्द नगरपालिका सनम्र निवेदन है कि ग्राम तुमाडबरी में महासमुन्द नगर पालिका क्षेत्र के नवापारा वार्ड नंबर 04 एवं 05 का गंदा पानी, जो दूसरे तरफ जा रहा था उसे तुमाडबरी के रिहायसी क्षेत्र में डायवर्ड होने के कारण पुरा तुमाडबरी बस्ती में गंदा पानी आ कर जमा हो चुका है, जिसके कारण से व्यापक रूप से गंदगी फैल चुका है एवं बहुत ज्यादा मच्छर एवं मक्खी पनप रहे है। कोई भी पेयजल स्त्रोत कुआ, हैण्डपंप, बोर का पानी पीने लायक नहीं है। तथा ग्रामवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड रहा है, किसी को मलेरिया, डायरिया, बुखार, उल्टी दस्त जैसे गंभीर बिमारियों से ग्रसित हो रहे है, शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड रहा है, तथा आवगमन में भयंकर परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पूर्व में दिनांक 04/04/2024 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी महासमुन्द को पत्र देकर अवगत कराया गया था, एवं दिनांक 07/05/2024 को आपके समक्ष समस्त ग्रामवासी आवेदन पत्र प्रस्तुत किये थे, जिस पर आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है, उक्त गंदगी एवं पेयजल संकट के कारण ग्रामवासी में भारी आकोश व्याप्त है, यदि उक्त समस्या के संबंध में उचित कार्यवाही कर निदान नही की जाती है, तो दिनांक 13/05/2024 को सुबह 07:00 बजे तुमगांव रोड महासमुन्द पेट्रोल पम्प के पास हम समस्त ग्रामवासी मेन रोड में चक्का जाम करने का निर्णय लिये है। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।