छत्तीसगढ़

प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ का वर्चुअल बैठक सम्पन्न।

कुंजूरात्रे महासमुंद  रायपुर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ का वर्चुअल बैठक गुगलमीट से आयोजित किया गया था। जिसमें प्रतिवर्षानुसार श्री कृष्ण जन्मोत्सव सप्ताह मनाने समस्त राज पार जिला ईकाई ब्लाक ईकाई परिक्षेत्र मंडल को निवेदन/आह्वान किया गया।श्री कृष्ण जन्मोत्सव सप्ताह से समाज में एकता अखंडता गतिशीलता सक्रियता बढ़ी है। यदि राज पार मजबूत होता है तो महासभा भी मजबूत होगा। प्रदेश महासचिव ने नरोत्तम यदु ने बैठक के बिंदुओं को विस्तार से रखे।बैठक में जूडे

सभी स्वजातीय एवं पदाधिकारियों ने परिचय देकर अपना विचार रखे। भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव सप्ताह धूमधाम से मनाने पर सहमत हुए। अष्ट धातु मूर्ति निर्माण हेतु धातु संग्रहण अतिशीघ्र गतिशीलता लाने की बात कही। प्रदेश महासचिव नरोत्तम यदु ने बैठक में गौ अभ्यरण हेतु एवं यादव समाज की भूमिका पर विचार रखे। प्रदेश सलाहकार बलराम यादव ने विचार का समर्थन करते हुए । अतिशीघ्र कार्ययोजना समिति बनाने की सलाह दी। प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव ने अष्ट धातु मूर्ति निर्माण हेतु विस्तार से जानकारी दी कहा कि यादव समाज की स्थापना 2026 में सौ वर्ष पूर्ण होने जा रहा है । शताब्दी वर्ष पर श्री कृष्ण भगवान की अष्ठ धातु से निर्मित मूर्ति का निर्माण किया जायेगा। जिसमें समस्त स्वजातीय जनों के सहयोग समर्पण से मूर्ति का निर्माण किया जायेगा। धातु व राशि दान स्वैच्छिक है।अपने समर्थ अनुसार दान कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश उड़ीसा से कोई भी परिवार से पुनित कार्य से वंचित न रहे इसके लिए राज पार ईकाई द्वारा धातु संग्रहण की व्यवस्था किया गया है।कुछ राज में अष्टधातु संकलन पूर्ण होने जा रहा है।जिसके साथ जनसंख्या सर्वे भी किया जा रहा है। मीटिंग हास्ट अजय यदु प्रदेश प्रचार मंत्री ने विचार रखे । महेश यादव अध्यध युवा प्रकोष्ठ रायपुर राज ने प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में समाज मे नवाचार से सक्रियता बढ़ी है।अन्य समाज की बीच यादव समाज की गतिशीलता चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक सक्रियता बढ़ा है। तेजराम यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सिरपुर राज ने अष्टधातु संकलन की जानकारी दी। बरतोरी राज से भूषण यादव ने अष्ट धातु अतिशीघ्र संग्रहण की शुभारंभ करने की बात कही। बीजा गढ़ राज से डा हरिशंकर यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने अष्टधातु संग्रहण पूर्ण होने की बात कही। वर्चुअल बैठक में परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष, नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, बलराम यादव प्रदेश सलाहकार,डा रविनारायण यदु प्रदेश उपाध्यक्ष,नागेश यदु प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय यदु प्रदेश प्रचार मंत्री तेजराम यादव,महेश यादव,वैभव यादव, भुनेश्वर यादव,केशकाल एस कुमार सहसपुर लोहारा,अशोक यादव, भूषण, यादव बिल्हा,डा हरिशंकर यादव मध्यप्रदेश, महेश यादव,मनीष यादव अध्यध मंदिर हसौद परिक्षेत्र,नीतिश अहिर उड़ीसा,भूखन लाल अहीर प्रोफेसर उड़ीसा,नवतीत , मुकेश अहिर उड़ीसा,छबीराम यदु, युवराज विनोद,छत्रपाल, धनंजय,लाकेश्वर, जितेन्द्र, गोविन्द अहिर उड़ीसा, राजकुमार अहिर उड़ीसा,सहित सामाजिक जन बैठक में उपस्थित थे उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button