IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते व खिलाते 01 आरोपी गिरफ्तार।
।कुँजूरात्रेमहासमुन्द पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा-पट्टी खेलने व खिलाने वालो पर कार्यवाही हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारी/सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया था। पुलिस की टीम के द्वारा जिले में मुखबीर लगाकर IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेलने व खिलाने वाले पर नजर रखी जा रही थी, साथ ही ऑनलाईन सट्टा खेलने वालो पर निगाह रखा गया था कि
*दिनांक 08.05.2024 को मुखबिर से सूचना मिली की स्टेशन चैक बागबाहरा के चाय ठेला के पास IPL क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाया जा रहा है। पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर एक संदेही से नाम पता पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम (01) महेन्द्र दुबे पिता राजू दुबे उम्र 35 वर्ष सा. वार्ड नं. 03 स्टेशन चैक बागबाहरा, महासमुन्द का निवासी बताया। जो लोगो को टीवी में आईपीएल क्रिकेट मैच देखकर कागज पेन से रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिख रहा था। संदेही को सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जो कोई वैध कागजात नही होना लिखित में दिया। जिसके आधार पर आरोपी के कब्जे से 01 नग पुरानी इस्तेमाली टीवी विडियोकान कीमती 2000 रूपये, 01 नग Itel कंपनी का कीपेड मोबाईल कीमती 800 रूपये, 01 नग ACE कंपनी का कीपेड मोबाईल कीमती 700 रूपये, 01 नग डाट पेन, 01 नग सट्टा पट्टी जिसमे 1,00,000 रूपये का विभिन्न अंको में लिखा हुआ, नगदी रकम 5000 रूपये कुल जुमला 8500 रूपये जप्त कर थाना बागबाहरा में अपराध धारा 6(क) छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। *
*यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द की टीम के द्वारा की गई है।*