छत्तीसगढ़
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैराभाठा में आठवीं की छात्रा ने 89.3प्रतिशत अंक प्राप्त किया
।।कुंजूरात्रेमहासमुन्द। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैराभाठा में आठवीं की छात्रा कु ओमेश्वरी विश्वकर्मा ग्राम पंचायत खैरा की उपसरपंच श्रीमती नीलम लीलाधर विश्वकर्मा की सुपुत्री ने 89.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला का नाम रौशन किया है। इस दौरान प्रधान पाठक जितेंद्र चंद्राकर, श्रीमती रेणु अनिल चंद्राकर, भुनेश्वरी साहू, श्रीमती चन्द्रकला मारकंडे, ज्योति दुबे, योगिता सिन्हा, घनश्याम कंडरा, श्रीमती सुरजा बाई गोंड सहित स्कूल के छात्र छात्राओ ने उन्हें बधाई प्रेषित कर मुंह मीठा कराया साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।