बदरुद्दीन कुरैशी ने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

कुंजूरात्रेमहासमुन्द रविवार को शहर के इमलीभाठा और नयापारा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने माता और अपने सगे मामा के साथ महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के लिए चुनाव प्रचार किया। श्री साहू के चुनाव प्रचार के लिए नगर पालिका अध्यक्ष लगातार संघन जनसंपर्क करते हुए लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है। ।
रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग सगे मामा भिलाई के पूर्व विधायक व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी और माता एवं पूर्व पार्षद अनवरी बेगम के साथ प्रचार करने के लिए मैदान में उतरी और शहर के इमलीभाठा और नयापारा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर चुनावी प्रचार किया। इस दौरान श्री कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें देश की जनता के लिए कई अहम घोषणाएं शामिल है। जिसमें 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, गरीब परिवार की महिला को महालक्ष्मी योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए, किसानों के फसल के लिए एमएसपी निर्धारित करना, न्यूनतम आय योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 72 हजार रुपए दिए जाने जैसी घोषणाएं कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल है। प्रचार के दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 70 साल से कांग्रेस के कार्यकाल में महंगाई पर नियंत्रण था। पर 2014 से केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार आने के बाद से महंगाई इतनी बढ़ गई है कि जो रसोई गैस हम 2013 में 500 रुपए में खरीदते थे उसके लिए आज एक हजार रुपए देना पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमत कभी 100 रुपए नहीं पहुंची थी पर मोदी जी के राज में यह सौ रुपए का आंकड़ा भी पार कर चुका है। मोदी ने कहा था वे देश की जनता के लिए अच्छा दिन लाएंगे क्या यही अच्छा दिन है जिसमें महंगाई दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और गरीब और मध्यम वर्ग परिवार पर आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। प्रचार के दौरान कांग्रेस के सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक अरिश अनवर, लता चंद्राकर, दशोदा ध्रुव, लक्ष्मी सोनी, माया पांडेय, सोनम,आरीफ़ जानी, ईशा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नागरिक शामिल रहें
।