चोरी हुए मशरूका के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
। कुंजूरात्रे महासमुंद समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे हो रही चोरी पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिस पर थाना सिंघोडा के अपराध क्रमांक 45/2024 धारा 457, 380 भादवि मे दिनांक 27-04-24 को चोरी गये 20 टीन तेल, 3 पैकेट चावल, एक कार्टून लक्स साबून किमती 45000/- रूपये एवं अज्ञात चोर की पतातलास किया जा रहा था ग्राम खम्हारपाली का संदेही अजय भोई घटना दिनांक से फरार था जिसकी पतासाजी हेतु मुखबीर लगाई गई थी आज दिनांक 29/05/2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी उक्त संदेही अजय भोई गांव से बस चढने रोड तरफ जा रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना सिंघोडा पुलिस टीम द्वारा संदेही को एनएच 53 रोड ग्राम पैकिन के पास से पकड कर थाना लाकर पूछताछ करने पर बताया कि अपराध मे चोरी हुए माल को चोरी कर एक स्थान मे गडाकर छुपा कर रखना स्वीकार करने पर उसकी निशानदेही पर घटनास्थल रवाना होकर आरोपी के बताये अनुसार उक्त स्थान से 20 टीन तेल, 26-26 किलोग्राम की 03 बोरी चाहत कम्पनी का चावल, 01 पैकेट लक्स कम्पनी का साबून कुल जूमला कीमती 45000 रूपये को समक्ष गवाहन के बरामद किया गया एवं चोरी मे प्रयोग किये गये एक लोहे का जेक राड, एक रस्सी, एक कुदाली को बरामद किया गया है आरोपी अजय भोई का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को आज दिनांक 29/05/2024 के 09:50 बजे गिरफ्तार किया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।