छत्तीसगढ़
जिला पंचायत सदस्य, किसान नेता जागेश्वर चंद्राकर ने आज राजस्व पटवारी संघ समर्थन
कुंजूरात्रे महासमुंद पंचायत सदस्य, किसान नेता जागेश्वर चंद्राकर ने आज राजस्व पटवारी संघ मर्जिथनला महासमुंद के हड़ताल पंडाल में उपस्थित होकर हड़ताल को समर्थन दिया. जागेश्वर चंद्राकर ने पटवारीयों की 32 सूत्रीय माँग को किसान हित में,न्यायोचित मांग बताया. चंद्राकर ने कहा कि भुइयाँ की गड़बड़ी के कारण किसान और पटवारी दोनों बहुत परेशान है अतः भुइयाँ के गड़बड़ी को अतिशीघ्र दुर किया चाहिए. जिला अध्यक्ष संतोष सोनी ने 32 बिन्दुओ को सविस्तार समझाया.आज के हड़ताल में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी, तहसील अध्यक्ष महासमुंद चंद्रभान साहू, तहसील अध्यक्ष बागबाहरा नीरज वर्मा, नितेशश्रीवास्तव , खम्मन साहू, संतोष चंद्राकर, राकेश थवाईत, दिनेश प्रधान, देवेंद्र ईगोले सहित काफी संख्या में पटवारी उपस्थित थे