कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुन्द जिला शिक्षा कार्यालय में नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे जी कार्यभार ग्रहण करने पर सर्व अनुसूचित जाति समाज जिला महासमुन्द के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात में गुलदस्ता भेंट कर नव जिला शिक्षा अधिकारी लहरे साहब का स्वागत अभिन्नदन किया गया।इसी बीच नवागढ़ ब्लाक से पहुचे प्रदीप दिवाकर गतिशील सतनामी समाज ब्लाक अध्यक्ष ने लहरे साहब को गुलदस्ता के साथ भारत रत्न संविधान शिल्पी डॉ भीम राव अम्बेडकर की छायाचित्र भेंट बधाई दिया । साथ ही नवागढ़ ब्लाक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में लहरे साहब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों की जानकारी समाज जन को बताया। कक्षा 8वीं के बाद ब्लाक सुपर 30 विद्यार्थियों का चयन कर विशेष शिक्षा दिया गया उन बच्चों में सभी ने 10वीं में अच्छे अंको के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे बहुत से के किये हैं। लहरे साहब ने इस संक्षिप्त सौजन्य भेंट में सर्व अजा समाज के प्रतिनिधि मंडल से कहा समाज को आगे बढ़ाने के लिये शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण होता है जिसमे शिक्षकों की भूमिका सबसे ज्यादा है। मैं चाहता हूँ शिक्षक साथी स्कूल में बच्चों के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें। शिक्षा का स्तर अपने आप सुधर जाएगा। जिसका लाभ प्रयेक समाज को होगा। हम सभी मिलकर जिला में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस सौजन्य भेंट के समय डी एम सी रेखराज शर्मा भी उपस्थित रहे। सर्व अजा समाज प्रतिनिधि मंडल में सुश्री अंजलि बरमाल सहायक जिला क्रीडा अधिकारी, रेखराज बघेल जिलाध्यक्ष, दिनेश बंजारे जिला सलाहकार, तुलेन्द्र सागर जिला संरक्षक, टोनम सिंह कागजी महादमुन्द ब्लॉक अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी गण देवेन्द्र मिर्चे, राजेश रात्रे, गणेश टण्डन ने जिला की ओर से स्वागत अभिनंदन सर्व अजा समाज का परिचय नव जिला शिक्षा अधिकारी लहरे साहब को दिए।उक्त विज्ञप्ति सर्व अजा समाज की ओर से दिया गया