विशेष

ये है दुनिया का सबसे खास ज्वालामुखी, अंदर से उगलता है नीला लावा, देखने के लिए तरसते हैं लोग

भगवान ने इंसानों के रहने के लिए धरती का निर्माण किया. इसमें वो सारी चीजें दी, जो इंसान के जरुरत को पूरा कर सकती है. लेकिन भगवान ने सिर्फ जरूरत पूरी करने की चीजें दी नाकि इंसान के लालच को पूरी करने की. इंसान के मन में हर चीज के लिए लालच बढ़ता गया और उसने प्रकृति का जमकर दोहन किया. जब भी इंसान का लालच बढ़ता है, प्रकृति अपने नुकसान की भरपाई खुद कर लेती है. प्राकृतिक आपदाओं के रुप में.

बाढ़ से लेकर भूकंप तक धरती का बैलेंस बनाने के तौर पर काम आता है. इसे प्रकृति का कहर भी कह सकते हैं. बीते दिनों आयरलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट देखने को मिला. गर्म लावा किसी भी चीज को पलभर में पिघला सकता है. खतरनाक ज्वालामुखी की खबरों के बीच अचानक सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया के एक मशहूर ज्वालामुखी की तस्वीरें वायरल होने लगी. इसके मशहूर होने की ख़ास वजह है. वो है इससे निकलने वाला चमकीला नीला लावा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button