पुलिस द्वारा गांजा तस्करो 25 किलोग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
। कुजूरात्रे महासमुन्द सिंघोडा द्वारा आज दिनांक 28/02/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक सफेद कलर का होण्डा सिटी कार क्रमांक OD 02 AU 2144 को रोका गया वाहन मे दो व्यक्ति सवार था पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पुछताछ करने पर वाहन के पीछे डिक्की में गांजा रखना तथा उक्त गांजा को उडिसा से रायपुर ले जाना बताये नाम पता पुछने पर चालक अपना नाम 01- अजीत मेहेर पिता चेरू मेहेर उम्र 26 साल साकिन बुटुपाली थाना बौध्द जिला बौध्द उडिसा 02- कुरूमु साहू पिता दुशासन साहू उम्र 40 साल साकिन डीमिरीखोल थाना बौध्द जिला बौध्द उडिसा वाहन मे 13 पैकेट खाकी रंग के टेप से टंपिग किया हुआ कुल 25 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपीयो के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियो से 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।नाम आरोपी 01- अजीत मेहेर पिता चेरू मेहेर उम्र 26 साल साकिन बुटुपाली थाना बौध्द जिला बौध्द उडिसा 02- कुरूमु साहू पिता दुशासन साहू उम्र 40 साल साकिन डीमिरीखोल थाना बौध्द जिला बौध्द उडिसा जप्त संपत्ति 01- 25 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1250000 रूपये, 02- घटना मे प्रयुक्त एक सफेद कलर का होण्डा सिटी कार क्रमांक OD 02 AU 2144 कीमती 800000 रूपये।03- आरोपी के कब्जे से दो नग मोबाईल कीमती 20000 रूपये नगदी 2000 रूपये,कुल जूमला कीमती 2072000 रूपये।