शिवसेना प्रमुख(शिंदे गुट) माननीय धनन्जय सिंह परिहार जी के नेतृत्व में 17दिसम्बर2024 को आयोजित दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित महाधरने में जिले के शिवसैनिक पहुचे ।
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रमुख(शिंदे गुट) माननीय धनन्जय सिंह परिहार जी के नेतृत्व में 17दिसम्बर2024 को आयोजित दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित महाधरने में जिले के शिवसैनिक पहुचे ।
महाधरने में जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश भर से सैकड़ों शिवसैनिक इस धरने में पहुच रहे हैं हमारी प्रमुख मांगे है हिन्दूराष्ट्र की मांग देश को हिन्दुराष्ट्र घोषित किया जाए ।देश मे समान नागरिक संहिता (यू.सी.सी.)लागू किया जाये । देश मे नागरिक संशोधन अधिनियम2019(सी ए ए/एन आर सी) को पूरे देश मे लागू किया जाये ।जनसंख्या नियंत्रण हेतु दो बच्चो से ऊपर होने से उस परिवार का आधार कार्ड, बैंक अकाउंट,सरकारी और प्राइवेट नॉकरी राशन, गैस सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं आदि में उनको सरकारी लाभ ना दिया जाये चाहे वो किसी धर्म मे से हो, इस आशय से का कानून पारित किया जाये। प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए धर्मांतरण प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के साथ -साथ प्रदेश के प्रमुख शहरों मे भी जारी है शहरी क्षेत्रों में भी जारी है शहहरी जिलों में भी धर्मांतरण काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है उस पर तत्काल रोका जाये। सारे देश मे रोहिन्या मुसलमानो की घुसपैठ लगातार जारी है, उसे रोका जाय। प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल चाहे वह मस्जिद हो या अन्य धार्मिक स्थल हो जँहा ध्वनि यंत्र का उपयोग किया जाता है उस ध्वनि यंत्र को मानक क्षमता सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तय किया जाये साथ ही धार्मिक स्थल किसी भी धर्म का हो उसका दुरुपयोग देश की एकता एवं अखंडता के विरुद्ध होने पर उक्त स्थल की ताला बन्दी के साथ राजसात किया जाय इस आशय के साथ कानून पास किया जाये।
धार्मिक स्थल अधिनियम लागू किया जाय जिसमे किसी भी धर्म स्थल बनाने की अनुमति जिलाधीश के निहित करते हुए जनसंख्या अनुपात अनुसार किया जाय।
बोलने की स्वतंत्रता के नाम पर लगातार हिन्दू धर्म और देश का देश के नेताओ का अपमान लगातार सोशल मीडिया और अखबारों में साथ ही न्यूज चैनलों में जारी है,इसकी रोक के लिये सम्बंधी कानून को पास कर के देश व्यापी लागू किया जाये।
प्रदेश में हो रहे गौ तस्करी को पूरी तरह बंद किया जाये गौ हत्या करने वालो के ऊपर धारा 302 अर्थात संशोधित अधिनियम भारतीय न्याय संहिता 2023 के अनुसार धारा 103 का मुकदमा दर्ज किया जाये । महाधरने में शामिल महासमुंद जिले से अजय बंजारे जिलाध्यक्ष, लोकेश्वर चन्द्राकर जिला महासचिव, सेवक दास दीवान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य,अशोक प्रधान जिलाउपाध्यक्ष,इनकुमार लहरे ,विजय प्रधान, अमित शर्मा, किशोर साहू, आदि शिवसैनिक उपस्थित है ।