कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद झलप स्थित एन.सी.सी. अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ हो गयी है। क्षेत्र में लगातार गुर्दा रोग के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ये डायलिसिस मशीनों के साथ यह सुविधा प्रारंभ गयी है। रायतुम के निकट सिंघनगढ़ के बरिहा की डायलिसिस पहले मरीज के ट्रायल के रूप में कि गयी। पूजा पाठ के पश्चात् ट्रायल रूप में मरीज की डायलिसिस सफलता पूर्वक की गयी। श्रवण बरिहा ने बताया कि पहले इसे डायलिसिस हेतु सप्ताह में तीन बार महासमुन्द जाना पड़ता था जिससे उसे मानसिक, शारिरिक एवं आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब झलप एन.सी.सी. अस्पताल में यह सुविधा प्रारंभ होने पर इसे उन परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और रूपये की भी बचत होगी। एन.सी.सी. अस्पताल के संचालक डाॅ. विमल चोपड़ा ने जानकारी दी कि आयुष्मान कार्ड मे पूर्णतः निःशुल्क डायलिसिस कीया जायेगा एवं जो मरीज यहां डायलिसिस कराना चाहते है शिघ्र ही अपना पंजियन कर सकते है। यहां डायलिसिस आधुनिक मशीनों से की जायेगी जिसके साथ आपातकालीन सारी व्यवस्थाएं की जावेगी। प्रारंभ में दो मशीनों के साथ डायलिसिस प्रारंभ किया गया है मरीजों की संख्या बढ़ने पर मशीनों की संख्या भी बढ़ायी जावेगी। डाॅ. चोपड़ा ने बताया कि लगातार देखने में आ रहा है कि दर्द निवारक दवाएं, कीटनाशक एवं शराब के कारण किडनी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। निकट भविष्य में जिले में इसका सर्वे कर राज्य एवं केन्द्र सरकार को रिपोर्ट सौंपकर इस रोग के जड़ पर प्रहार करने का निवेदन किया जावेगा।